लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड में पत्नी ने नई एफआईआर दर्ज कराई

Font Size

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड में उनकी पत्नी ने गोमती नगर थाने में नई एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें दोनों आरोपी पुलिस कांस्टेबल के नाम शामिल हैं। अभी तक यूपी पुलिस की एफआईआर में आरोपी कांस्टेबल का नाम शामिल नहीं था। कांस्टेबल ने अपने बचाव में कहा था कि उसने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी। विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी ने कहा, ‘ये हादसा नहीं एक हत्या है। मेरे पति की हत्या की गई है। प्रशासन में काम करने वाले सर्वेंट ने हत्या की है।’

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर विवेक तिवारी के परिवार से बात की है। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने मृतक की पत्नी से कहा कि सरकार द्वारा परिवार को आवश्यक सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी वे चाहें उनसे मिल सकते हैं।

वहीं यूपी कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मामले पर कहा, ‘कुछ उच्च स्तरीय अधिकारी चीजों में हेरफेर करने और छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी जांच की जाएगी। यूपी सरकार निर्दोष युवा की हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों समेत किसी भी अपराधी को क्षमा नहीं करेगी।’

You cannot copy content of this page