पाक पीएम चाहते हैं शांति,लिखा पीएम मोदी को एक खास खत

Font Size

नई दिल्ली । पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि सीमा पर शांति का माहौल कायम रहे। यह बात और है कि शांति भंग करने के लिए पाकिस्तान के सैनिक चाहे जब भारत पर गोलाबारी करते रहते हैं। बावजूद इसके उन्होंने भारत के पीएम मोदी को खत लिखकर कहा है कि वे शांति का माहौल चाहते हैं और भारत इसमें सहयोग करे। हालांकि मोदी ने अब तक खत का कोई जवाब नहीं दिया है।

गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और शाह महमूद कुरैशी के बीच वार्ता। वार्ता से पहले इमरान का खत मीडिया को एक सफाई की तरह लग रहा है। अपने पत्र में खान ने दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय वार्ता बहाली की बात कही है। द्वीपक्षीय वार्ता 2015 में होने वाली थी लेकिन पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की वजह से यह रद्द हो गई थी।

इस संदर्भ में खान का कहना है कि भारत और पाकिस्तान मिलकर बातचीत से सभी मुद्दों को हल कर लेंगे। जिसमें आतंकवाद और कश्मीर का मसला शामिल है। दिसंबर 2015 में स्वराज इस्लामाबाद हर्ट ऑफ एशिया कांफ्रेंस के लिए गई थीं। यह दोनों देशों के बीच आखिरी बातचीत थी।

You cannot copy content of this page