Font Size
चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के मरीजों की सुविधा के लिए 458 एम्बुलेंस खरीदी जाएंगी। इसके लिए करीब 150 एम्बुलेंस के टेंडर जारी किए जा चुके हैं।
श्री विज ने कहा कि शेष एम्बुलेंस को खरीदने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस समय 358 एम्बुलेंस सेवा दे रही हंै। उन्होंने कहा कि सभी एम्बुलेंस में पर्याप्त मात्रा में फ्यूल रहता है और सभी पर प्रशिक्षित ड्राइवर सेवा दे रहे हैं। इन एम्बुलेंस में एक सामान्य एम्बुलेंस होती है, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर रहता है तथा दूसरी एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वेंटिलेटर से लैस एम्बुलेंस काम कर रही है। इस प्रकार की एम्बुलेंस हर जिले में उपलब्ध करवाई जा रही हंै।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कि स्वास्थ्य विभाग पूरे हरियाणा का एक ही कॉल सेंटर बनाने जा रहा है जहां से प्रदेशभर की सभी एम्बुलेंस को मॉनिटर किया जाएगा और पता लग जाएगा कि कौन सी एम्बुलेंस किस समय कहां खड़ी है।