Font Size
चंडीगढ़ । हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने हरियाणा विधानसभा सत्र में मानसून सत्र के दौरान सदन में इस बात घोषणा की कि कोई भी सदस्य अपने हल्के की सडक़ों से सम्बन्धित शिकायत व मांग उनसे किसी भी समय सदन के बाहर भी उनसे कर सकता है। जहां तक हो सकेगा, तत्परता से सडक़ों की मांग पूरी की जाएगी।
राव नरबीर सिंह ने यह घोषणा विधायक कमल गुप्ता द्वारा हिसार के सूर्य नगर के समीप दो रेलवे लाइनों पर आरओबी या आरयूबी बनाने के मुददे पर सदन में उठाए गये एक प्रश्न के उत्तर में की।
राव नरबीर ने इस बात से भी सदन को अवगत करवाया कि सूर्य नगर, हिसार में दो रेलवे लाइनों का यह मामला रेलवे के दिल्ली व उत्तर पश्चिमी रेलवे के जयपुर मण्डल के अधीन होने के कारण लगभग 30 वर्षों से लटका आ रहा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से इसे राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड में शामिल करवाया गया और राज्य सरकार की ओर से 60 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है। बिजली के खम्भे हटाने व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पाइप लाइन हटाने के कार्य के अनुमान तैयार किए गये हैं और इसकी निविदा जारी कर दी गई है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। आगामी 9 महीने के अंदर-अंदर यह पुल तैयार हो जाएंगे।
राव नरबीर ने सदन को यह भी जानकारी दी कि यह हरियाणा का ऐसा पहला पुल होगा, जो आरओबी, आरयूबी के साथ-साथ इसमें अंडरपास भी बनेगा।