दिल्ली में आप के नेता व कार्यकर्ताओं को संसद मार्ग पर रोका , पीएम आवास का करना चाहते थे घेराव

Font Size

दिल्ली में आप के नेता व कार्यकर्ताओं को संसद मार्ग पर रोका , पीएम आवास का करना चाहते थे घेराव 2

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले सात दिनों से केजरीवाल सरकार उपराज्यपाल के दफ्तर में धरने पर बैठे है। आज इसे आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और सैंकड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने निकले । दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को संसद मार्ग में रोके दिया और उसे आगे नहीं बढ़ने दिया। पीएम आवास के घेराव की घोषणा कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट और एक वीडियो के माध्यम से की थी।

आप सुप्रीमो केजरीवाल केआह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम आवास की ओर नारेबाजी करते हुए कूच किया। आप कार्यकर्ताओं की हुजूम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पीएम आवास लोक कल्याण मार्ग के आसपास धारा 144 लगा दिया। अब इसके आस पास कोई चार व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकता।

दूसरी तरफ दिल्ली मेट्रो ने अपने कई स्टेशनों को बंद कर दिया । इनमें उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, जनपथ और केंद्रीय सचिवालय शामिल हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि आप के नेताओं ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली है।

You cannot copy content of this page