नीति आयोग की चौथी बैठक में पीएम मोदी का भाषण तथ्यों से परे : कांग्रेस

Font Size

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा के लिए नीति आयोग की बैठक रखी थी. जिसमें जिम्मेदारों से उनके काम का ब्यौरा तो लिया ही साथ ही उन्हें नए टॉस्क भी दे दिए. इस दौरान उन्होंने न्यू इंडिया की बात पर बल दिया. लेकिन यह सब कुछ विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस ने मोदी के भाषण को छलावा करार दिया है.

कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मोदी से सवाल किया है कि क्या उन्होंने 2014 में देश के जीडीपी को कम करने का वादा किया था? सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ अर्द्धसत्य, अतिशयोक्ति और छलावा नीति आयोग में प्रधानमंत्री के भाषण को परिभाषित करती हैं.’’ उन्होंने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के प्रधानमंत्री के वादे को ‘ महाजुमला ’ करार दिया.

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘ अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर पेश करते हुए मोदीजी सिर्फ हमें चौथी तिमाही की विकास दर के बारे में बता रहे हैं और भूल जाते हैं कि इस साल की आर्थिक वृद्धि दर महज 6.7 फीसदी है, जो चार साल में सबसे कम है.

You cannot copy content of this page