अधिकारों का मेला ‘ कैम्प का आयोजन देवीलाल स्टेडियम में 6 जून को

Font Size

गुरुग्राम। आगामी 6 जून 2018 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में सुबह 7:30 से 1:30 बजे दोपहर तक गुरुग्राम वासियो के लिए जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण, गुरुग्राम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से ” अधिकारों का मेला ‘ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमे जिला प्रशाशन के सभी सरकारी विभाग आम लोगो की समस्यओं को मोके पर ही निपटाने के लिए मेले में अपनी अपनी स्टाल लगा कर उपस्थित रहेंगे। “अधिकारों का मेला’ कैम्प का सुभारम्भ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश कृष्णा मुरारी द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा के संयोजक आर एल शर्मा अधिवक्ता ने दी।

मुख्य न्यायधीश के साथ हाई कोर्ट के अन्य न्यायधीशो के साथ साथ गुरुग्राम के जिला एवम सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण के चेयरमैन रवि कुमार सोंधी, सीजेएम एवम जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण गुरुग्राम के सदस्य सचिव नरेन्द्र सिंह, जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार,श्रम विभाग के एडिशनल लेबर कमिश्नर नरेश नरवाल,निगम आयुक्त यश पाल यादव, अतिरिक्त उपायुक्त आर के सिंह, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, पुलिस शहीद फाउंडेशन, हरियाणा के संयोजक आर एल शर्मा, महासचिव दीपक मैनी व सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के संयोजक आर एल शर्मा, अध्यक्ष इस इस थिरयण ,महा सचिव के के गोसाई व सभी पदाधिकारी के अलावा जिले के सभी जिला और नगर पार्षद, सभी सरपंच, सभी आरडब्लूए के अध्यक्ष,सभी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व ओधोगिक श्रमिको के साथ साथ आम नागरिकों को मेले में आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर आए हुए सभी लोगों की प्राथमिक समस्यओं को मौके पर ही निपटाया जाएगा।

मेले में आये हुए सभी अतिथियों के लिए जलपान का विशेष प्रबंध राकेश जुनेजा साई भक्त (बैग मेकर) द्वारा किया गया है।

You cannot copy content of this page