नई दिल्ली : पीएम मोदी ने देश में आंधी तूफ़ान की चपेट में मरने वालों के प्रति शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि , ‘देश के कई हिस्सों में तूफान की वजह से हुई मौतों से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायल लोगों के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारियों को प्रभावित लोगों को सभी प्रकार की संभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है।’
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर कहा है कि ‘देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और आंधी के कारण हुई मौतों की खबर सुनना दुख की बात है। उन लोगों के लिए शोक।’
इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ‘आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से कम से कम 18 लोग मारे गए हैं। उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से शोकग्रस्त परिवारों को सभी संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।’
शनिवार को दोपहर के समय अचानक अंधेरा छा गया। दिल्ली में अलग-अलग 21 जगहों पर पेड़ गिर गए । धूल भरी आंधी इतनी तेज थी कि इससे मेट्रो और हवाई सेवा भी प्रभावित हुई। सभी हवाई रनवे बंद कर दिए गए। बताया जाता है कि विस्तारा की श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट को अमृतसर भेज दिया गया और इसके लखनऊ-दिल्ली विमान को खराब मौसम के कारण लखनऊ भेज दिया गया। नोएडा-द्वारका लाइन पर मेट्रो की आवाजाही 30 मिनट तक रुकी रही।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मई के पहले सप्ताह में उत्तरी भारत के कई राज्यों में आई आंधी की चपेट में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है कि अगले 2-3 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में 15 मई तक आंधी के साथ तूफान आने की आशंका जताई गयी है. हवा की गति लगभग 50-70 किमी प्रति घंटे रहेगी।