Font Size
: डीसी की मार्फत सीएम और पीएम को भेेजा ज्ञापन पत्र
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात इलाके में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मांग को लेकर हमारा अधिकारी मोर्चा, मेवात युवा टीम सहित आधा दर्जन संस्थाओं ने मिलकर आज जबरजस्त प्रदर्शन किया। नूंह के गांधी पार्क से दिल्ली-अलवर रोड से होते हुऐ मिनि सचिवालय पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान सभी संगठनों के लोग हाथों में बेनर और विभिन्न नारों से यूनिवर्सिटी की मांगो से लिखी हुई तखतियां हाथों में लिए हुऐ नारे बाजी व प्रदर्शन किया। इस मौके पर मेवात के डीसी की मार्फत प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
सोमवार को हमारा अधिकार मोर्चा, मिशन मेवात यूनिवर्सिटी, मेवात यूथ, मेवात विकास सभा, मेवात विकास महासभा, हूमन राईटस जस्टिस ऐसोसिएशन, मेवात कारवां सहित कई संगठन नूंह के गांधी पार्क में इक्टठा हुऐ जहां से अधिक्तर संगठनों ने हाथों में बेनर और यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर लिखे हुऐ नारों की तखतियां ली हुई थी।
इस मौके पर हमारा अधिकार मोर्चा के संगरक्षक फजरूदीन बेसर, प्रदेश अध्यक्ष ऐडवोकेट अखतर, मेवात विकास सभा के उमर मोहम्मद पडला, युवा नेता इरशाद और साकिर सालाहेडी, अबु बुरहान ने बताया कि प्रदेश के हर जिले में यूनिवर्सिटी हैं परतुं किसी भी सरकार ने मेवात में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की पहले नहीं की है।
हमारा अधिकार मोर्चा के संयोजक पूर्व जिला पार्षद यूनुस अलवी, हूमन राईटस जस्टिस ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष साबिर कासमी ने कहा कि मेवात इलाका शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पिछडा है, जहां यूनिवर्सिटी होना जरूरी है। उनका कहना है कि चुनावों से पहले नेता यूनिवर्सिटी बनाने की हां तो करते हैं लेकिन चुनावों के बाद भूल जाते हैं। उनका कहना है कि जब मेवात के युवा और संगठन जाग चुके हैं अब हमारी यूनिवर्सिटी की मांग को सरकारों को पूरा करना ही पडेगा। उनका कहना है कि मेवात इलाका बेहद गरीब है। गरीबी के चलते लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में अस्मर्थ हैं। यही कारण है कि मेवात में 12वीं और बीए के बाद स्कूल और कॉलेजों में ड्राप आउट 80 फीसदी से अधिक है।
इस मौके पर फजरूदीन बेसर, डाक्टर अशफाक आलम, साकिर सालाहेडी, अज्जू अडबर, बुरहान, अलातफ डीके, अखतर हुसैन झारोकडी, फखरूदीन चेयरमैन, इरशाद सालाहेडी, नदीम बीसरू, फारूख अबदुल्लाह, आरिफ भादस सहित काफी प्रमुख युवा मौजूद थे।