ग्रीवैंस की बेठक 14 में से 10 का निपटारा, पेंडिग शिकायतों की ली जानकारी

Font Size
 
यूनुस अलवी
 
ग्रीवैंस की बेठक 14 में से 10 का निपटारा, पेंडिग शिकायतों की ली जानकारी 2नूंह:-लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अशोक शर्मा ने की। उन्होंने एजेंडे में शामिल 14 शिकायतों को मौके पर सुना तथा 10 शिकायतों को मौके पर निपटान किया और 4 शिकायतों को निश्चत समय अवधि में निपटाने के आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे इन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए इनका त्तत्परर्ता से समाधान करें तथा की गई कार्यावाही की रिपोट अगली बैठक मे प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्द्ेश्य है कि जो भी शिकायत एजेंडे में शामिल की गई है, उनका मौके पर निवारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहें और शिकायत कर्ता को प्राथमिकता के आधार पर न्याय मिले। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें जो शिकायत संबंधी जांच सौंपी जाए उसकी पूर्ण रुप से निष्पक्ष जांच करें और स्वयं मौके पर जा कर उसे चैक करें और शिकायतों के निपटारा लंबित न करके प्राथिमकता के आधार पर करें। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से भी अपील की वे इस बैठक में अपनी रुची दिखाए क्योकि सरकार ने आपको इस बैठक का सदस्य बनाया है। इसलिए बैठक की गरिमा को समझते हुए और इलाके की सम्मयाओं को समाधान के लिए वे अपनी जिम्मेवारी समझते हुए बैठक में हाजिर होना सुनिश्चत करें। साथ ही आपस में तालमेल बनाकर शिकायातों का समाधान कराए ताकि लोगों को लगें कि सरकार की तरफ  से उनकी शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है। बैठक में निज्जर पुत्र शरापु निवासी लफूरी की शिकायत थी कि उसके लडक़े की मृत्यु की पुलिस द्वारा बताया गया कि मामला हाई कोर्ट में है। इसलिए शिकायत को पेडिंग रखा गया है। इसी कड़ी में फयमुद्धीन पुत्र स्व. फजरुदीन निवासी धुलावट की थी इस मामले में उपायुक्त ने उप-पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए है कि इसकी कमेटी बनाकर दोबारा जांच कराए। इसी कड़ी में अगली शिकायत प्रकाशचंद सैनी पुत्र चन्दर सिंह गांव गहबर की शिकायत खंड नूंह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कार्यरत मौ. यूसूफ फार्मासिस्ट के पद पर रहते हुए विभिन्न प्रकार का गबन अभ्रद व्यवहार सरकारी आदेशों की अवहेलना की है। इस मामले में सिविल सर्जन ने उपायुक्त को बताया कि मौ. यूसूफ फार्मासिस्ट के खिलाफ एफआईआर कराने के आदेश दे दिए। एक अन्य मामले में उपायुक्त ने शिकायत कर्ता की शिकायत पर पंचगांवा के डिपो होल्डर आरिफ के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए है। इस अवसर पर नूंह के विधायक जाकिर हुसैन, फिरोजपुर-झिरका के विधायक नसीम अहमद,  अतिरिक्त उपायुक्त जयबीर आर्य, एसडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, एसडीएम फि रोजपुर-झिरका अनीश यादव, एसडीएम तावडू़ प्रशांत पंवार, पुन्हाना के एसडीएम जितेंद्र गर्ग, नगराधीश प्रदीप अहलावत,सीईओ जिला परिषद गजेंद्र सिंह, चैयरमैन जाहिद हुसैन, भाजपा नेता कुवंर संजय सिंह, डा. सुरेश बघेल, सहित अन्य भाजपा नेता व अधिकारी गण मौजूद थे।

You cannot copy content of this page