दवाइयों के अधिक रेट, फर्जी हस्ताक्षर और प्लेटलेट्स पर ओवर चार्जिंग का भी है आरोप
चंडीगढ़, 11 दिसंबर : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि डेंगू से बच्ची की मौत और करीब 16 लाख रुपये के बिलों पर गई जांच रिपोर्ट में पाई गई अनियमितताओं के आधार पर अन्य आपराधिक धाराएं एफआईआर में जोड़ी जाएगी। इस संबंध में गुरूग्राम के फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ पहले ही एफआईआर 639 दर्ज की जा चुकी है।
श्री विज ने बताया कि इसी रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा, चाहे वो किसी भी स्तर का क्यों न हो। इस बारे में गुरूग्राम पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जांच रिपोर्ट में पाई गई अनियमिताओं के आधार पर आपराधिक धाराएं जोड़ी जाएगी, जिनमें दवाइयों के अधिक रेट, फर्जी हस्ताक्षर, सही एंबूलैंस उचित समय पर उपलब्ध न करवाना, प्लेटलेट्स पर ओवर चार्जिंग, आईएमए तथा एमसीआई के नियमों का अनदेखा करना तथा उपचार के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना इत्यादि संबंधी सभी आरोप शामिल होंगे।