शिकरावा में सोमवार से अहले हदीस का दो दिवसीय धार्मिक जलसा, बड़े उलेमा करेंगे शिरकत 

Font Size

पुन्हाना  :  खंड़ के गांव शिकरावा में जमीयत अहले हदीस हिंद के अध्यक्ष मोलाना असगर अली इमाम मेंहदी की अध्यक्षता में 20 व 21 नवंबर को दो दिवसीय धार्मिक जलसे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा प्रदेश के अलावा राजस्थान के जिला भरतपुर, अलवर तथा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के  उलेमा ए किराम व  हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। यह जानकारी हरियाणा प्रदेश के जमीयत अहले हदीस के अध्यक्ष डॉक्टर ईशा अनीस जामई ने दी। उन्होंने बताया जमीयत अहले हदीस हिन्द के महासचिव हारून सनाबली एंव मुख्य वक्ता मौलाना जरजीश सिराजी उत्तर प्रदेश जमाते अहले हदीश के अध्यक्ष विशेष रूप से शिरकत कर रहे हैं । हरियाणा जमीयत अहले ए हदीस के महासचिव मौलाना अब्दुल रहमान एंव प्रदेश के वरिष्ठ उलमाओंं ने भी  समाज के लोगों से आह्वान किया है कि आने वाले 20 नवंबर दिन सोमवार को  धार्मिक, सामाजिक ओर अमन शांति के प्रवचन सुने सकेंगे इसके अतिरिक्त देश मे अमन शांति बनाए रखने, दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा व समाज मे फैल रही सामाजिक बुराईयों  को रोकने के लिए बल दिया जाएगा। मुख्य आयोजक मोलाना अकबर ने बताया कि कार्यक्रम में गांव शिकरावा की तरफ से  खाने पीने व रूकने का भी प्रबंध किया जा रहा है। 

शिकरावा में सोमवार से अहले हदीस का दो दिवसीय धार्मिक जलसा, बड़े उलेमा करेंगे शिरकत  2

You cannot copy content of this page