पंख दिवस पर ग्रामीण बच्चों को किया प्रोत्साहित ! 

Font Size

गाँव पतली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पंख दिवस का आयोजन 

ग्राम पंचायत पातली  व समाजसेवी संस्था एक्सपीडिशन फॉर कॉज की विशेष पहल 

इस तरह के आयोजन से बच्चों में बढ़ता है आत्मविश्वास : नीरज

पंख दिवस पर ग्रामीण बच्चों को किया प्रोत्साहित !  2गुरुग्राम : ग्राम पंचायत पातली एवम समाजसेवी संस्था एक्सपीडिशन फॉर कॉज (EFC) के कार्यक्रम पंख के अंतर्गत आज गाँव पतली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पंख दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकर्म प्रस्तुत किया और ग्राम पंचायत एवम एक्सपीडिशन फॉर कॉज संस्था ने बच्चों विभिन क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए के लिए प्रोत्साहित किया गया. EFC संस्था , ग्राम पंचायत पातली के साथ मिल कर राजकीय प्राथमिक अवम माध्यमिक कन्या विद्यालय के साथ विभिन स्तर पर पिछले एक वर्ष से कार्य कर रही है. पंख दिवस के नाम से किया जा रहा ये कार्यक्रम बच्चों में प्रसिद्ध है और बहुत बच्चे इससे प्रोत्साहित हो रहें हैं. संस्था के सदस्य नीरज का कहना है की इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है जो आने वाले समय में बच्चों के विकास और पढाई में सहायक होगा. इस अवसर पर गाँव के सरपंच  मुकेश देवी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, एक्सपीडिशन फॉर कॉज संस्था के सदस्य नवदीप, नवनीत, प्रणय, आदि , परवीन और गाँव के जाने मने लोग और शिक्षकगण शामिल थे.पंख दिवस पर ग्रामीण बच्चों को किया प्रोत्साहित !  3

एक्सपीडिशन फॉर कॉज, एक लघु और विनम्र शुरुआत अब एक विस्तृत जन जागरण कार्यक्रम में तब्दील हो रही है,  स्वच्छ भारत अभियान , स्वच्छ गंगा अभियान , बच्चों के लिए अभियान “पंख” , पॉलिथीन हटाने के लिए अभियान “थैली” प्रमुख कार्यक्रम हैं। ये  सब कार्यक्रम हैं जो पिछले दो सालों सफलता पूर्वक आयोजित हुए.  

पंख दिवस पर ग्रामीण बच्चों को किया प्रोत्साहित !  4अभियान “पंख” क्या है ? 

हर बच्चा सुनहरे सपने लेता है और उनको अपने जीवन मे पूरा भी देखना चाहता है। जब यह बच्चा समाज के उस वर्ग से आता है जो गरीब है और सक्षम नहीं , तो ये सपने कहीं खो जाते हैं। हम हर सपने को साकार तो नहीं कर सकते , लेकिन इन बच्चों की क्षमता बढ़ा सकते हैं. क्षमता सोचने की , क्षमता समझने की , क्षमता सीखने की , क्षमता अपने ज्ञान से अपने सपने स्वयं पूरे करने की। EFC की इसी कोशिश का नाम है “पंख” “Pankh”। यह कार्यक्रम हर महीने आयोजित होता है. अलग अलग स्कूलों से शाम को पढ़ने वाले  बच्चों को एकत्रित इस कार्यशाला का हिस्सा बनाया जाता है।   एक्सपेडिशन्स फॉर कॉज इसी कार्यक्रम के तहत इन बच्चों के लिए कंप्यूटर लैब्स की स्थापना करने जा रहा है. ये कंप्यूटर प्रयोगशालाएं  दूरदराज के स्कूलों में स्थापित की जाएंगी  , जहां इनकी सबसे सबसे अधिक जरूरत है । इसी कार्यक्रम के अंतर्गत ईएफसी “डोनेट अ लैपटॉप ” के नाम से एक अनुरोध कार्यक्रम योजना बना रही  है। यह कार्यक्रम “पंख” पहल के तहत बहुत जल्द ही शुरू होगा।

एक्सपेडिशन्स फॉर कॉज के अन्य अभियान  …पंख दिवस पर ग्रामीण बच्चों को किया प्रोत्साहित !  5

“फेंकिए मत” … सड़क पर

अभियान “फेंकिए मत” … सड़क पर, यह एक जागरूकता अभियान है जिसमे लोगों से सड़क पर  कचरा न डालने की अपील की जा रही है। 

पंख दिवस पर ग्रामीण बच्चों को किया प्रोत्साहित !  6प्रोजेक्ट “थैली ” 

पॉलिथीन का इस्तेमाल रोकने के लिए, EFC का यह एक विनम्र प्रयास है।  इस अभियान के तहत EFC  पुराने कपड़ों को थैली का रूप देते हैं. यह थैली विभिन शहरों में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं द्वारा बनायीं जाती हैं. EFC का मानना है की यह सही और टिकाऊ विकल्प है।  हम अपने रोज ज़रूरत में पॉलिथीन का उपयोग कम करें और कपडे के थैलों का उपयोग करें।पंख दिवस पर ग्रामीण बच्चों को किया प्रोत्साहित !  7

You cannot copy content of this page