एक लाख घरों में मिटटी के दीयें बाटेंगी “ संस्कृति के  सारथी “ संस्था

Font Size

गुरुग्राम : शिक्षा संस्कृति और संस्कार को समर्पित संस्था ‘संस्कृति के सारथी’ अपने पूरी टीम के साथ गुरुग्राम के ३०० विद्यालयों के माध्यम से एक लाख  घरों में मिटटी के दीयें बाँट कर और विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से  स्वदेशी दीपावली मनाने का सन्देश देंगी .

संस्था के अध्यक्ष और रंगकर्मी राम बहादुर सिंह ने बताया कि 10 टीमों के द्वारा हम विद्यालयों में जाकर बच्चों को जागृत करेंगे दीपावली के वैज्ञानिक आधार ओर घी के गीयों के महत्व को समझायेंगे | प्रदूषण मुक्त दीपावली और स्वदेशी दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करेंगे | गली चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से चाइनीज लड़ियों और चाइनीज वस्तुओं का उपयोग न करने की अपील करेंगे |

इसी के तहत आज बच्चों की टीम ने  गढ़ी गाँव  में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपना सन्देश दिया और पर्चे बांटे| बच्चो ने लोगो से कहा की हमें अपने पर्यावरण को बचाना है इस लिए पटाखे नहीं जलाना है . अगर आप दीपावली पर चाइना की बनी वस्तुएं खरीदेंगे तो हमारी लक्ष्मी चाइना चली जाएँगी और उसी पैसे से हमारा दुश्मन हमारे ही देश पर आक्रमण करेगा | इस अवसर पर संस्था की संरक्षक मीनाक्षी ऋषि  रजनी तंवर, पिंकी शर्मा ,ब्रजेश सिसोदिया , दीपक वशिष्ट , अरुण चतुर्वेदी ,पूनम तंवर ,गीता शर्मा ,सौरभ चौहान रविंदर तंवर , इत्यादि उपस्थित थे | इसके साथ ही इस जन जागरण में विवेकानंद पब्लिक स्कूल,कमल पब्लिक स्कूल,ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल,एच  एस एम् स्कूल, मानव भारती स्कूल के बच्चे औए शिक्षिकाएं शामिल थी |      

You cannot copy content of this page