शामली स्थित एक शुगर मिल में गैस रिसाव से 300 बच्चे बीमार

Font Size

शामली (उत्तर प्रदेश )। उत्तर प्रदेश राज्य के शामली स्थित एक शुगर मिल में गैस रिसाव होने की खबर है। बताया जाता है कि यह शुगर मिल एक स्कूल के पास है जिससे केमिकल गैस का रिसाव होने से स्कूल के करीब 300 बच्चे इसकी चपेट में आ गए।

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 100 से ज्यादा बच्चों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर में कहा गया है कि यह अप्रत्याशित घटना शामली के सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल के पास की है। 

यह भी बताया गया है कि स्कूल के पास एक गड्ढा खोदकर शक्कर मिल का कचरा और केमिकल नष्ट करने का काम किया जा रहा था। इस गड्ढे से निकलने वाली गैस और केमिकल ने स्कूली बच्चों को बुरी तरह प्रभावित किय है । बच्चों ने गैस रिसाव के बाद पेट में दर्द की शिकायत की. 

You cannot copy content of this page