संस्कार भारती गुरुग्राम एवं घुँघरू डांस अकैडमी के प्रर्तिभागियो ने बेहतरीन प्रस्तुति दी
गुरुग्राम : संगीत, कला और साहित्य को समर्पित संस्था संस्कार भारती गुरुग्राम की नटराज इकाई , मीरा बाई इकाई एवं घुँघरू डांस अकैडमी गुरुग्राम ने संयुक्त रूप से डांडिया उत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कल शाम बाल भवन से.4 गुरुग्राम में किया| इस कार्यक्रम में 400प्रर्तिभागीयो ने भाग लिया और लगभग 1000 दर्शको को मंत्रमुग्ध किय. ,कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी पूजन से हुई जिसमे संस्कार भारती गुरुग्राम एवं घुँघरू डांस अकैडमी के प्रर्तिभागियो ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी |
कार्यकर्म में संस्कार भारती के संरक्षकमेजर दीनदयाल ,संस्कार भारती के प्रांतीय उपाअध्यक्ष डा० सुरेशवशिस्ठ,निदेशक हरियाणा कला परिषद अजय सिंघल , खादी ग्रामोधोग की चेयरमैन गार्गी कक्कड, वीणा अगरवाल उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम में मंच सञ्चालनविजया फ़्लोरा जी ने किया ,निर्णायककी भूमिका पंचम सेठी ,करुणा अरोराऔर श्रीमती नीलिमा तारा ने बहुत सुन्दर तरीके से निभाई | डांडिया क्वीन बनी पूजा चावला , प्रिंसेस डांडिया जूनियर अरीना, प्रिंसेस डांडिया सीनियर रायना , मिस डांडिया जया शर्मा, सेकंड रनर अप मिनाक्षी , बेस्ट ड्रेस मोनिका मित्तल ने बाजी मारी ,कार्यक्रम में विशेष सहयोग संस्कार भारती के जिला संयोजक येशवंत शेखावत,मनोज शर्मा,सुनील शर्मा, जोगिन्दर शर्मा,राहुल पांडे ,मीनाक्षी सक्सेना,वीणा गोराई, अशोक गोराई, संतोष ठाकुर जी , सीमा शर्मा , अनिल शर्मा जी,एस राठौर , मोनिका धीर,पूनम गोयल प्रीती मलानी , मेघना शर्मा , सुशीला गहलोत, शलेन्द्र जी ,सीमा शर्मा , बबिता गुप्ता , राम बहादुर पाल ,सचिन पाल, राजन सैनी, बेबी, सोनिया, विक्रम शर्माका रहा और कार्यक्रम को सफल बनाया |