ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकारी प्रतियोगिता में मिलेंगे लाखों रुपये के पुरस्कार

Font Size

राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार राशि एक-एक लाख रूपये दी जाएगी

गुरुग्राम 28 सितम्बर : ऊर्जा समिति (पंजीकृत) ने सभी स्कूल संचालकों व प्रिंसिपलों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने स्कूल, विद्यालय में ऊर्जा सरंक्षण पर चित्रकारी प्रतियोगिता (पेंटिंग कम्पिटीशन) आयोजित करें। इस ऊर्जा संरक्षण चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेताओं के लिये राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार राशि एक-एक लाख रूपये दी जाएगी।

ऊर्जा समिति के महासचिव संजय कुमार चुघ ने बताया कि इस चित्रकारी प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के संबंध में प्रेरित करना और अपनी सृजनशीलता का पता लगाने का अवसर देना है। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार बच्चों को उनकी कल्पना को व्यक्त कर, स्वच्छ, हरित व ऊर्जा दक्ष भविष्य के निर्माण के लिए आमंत्रित करता है और बच्चों को अपनी कल्पना की एक नई दुनिया को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। इन नन्हे सितारों की कला व कल्पना, हमारे लिए उत्साह व प्रेरणा बनेगी। यह चित्रकारी प्रतियोगिता नि:शुल्क है, इसके लिए किसी भी छात्र अथवा स्कूल ने कोई भी शुल्क आदि नहीं देना है।

यह ऊर्जा संरक्षण प्रतियोगिता दो भागों में होगी। जिसमें एक भाग ‘क’ में चौथी, पांचवी व छठी कक्षा तथा दुसरे भाग ‘ख’ में सातवीं, आठवीं व नौवीं कक्षा के छात्रों को शामिल करें। भाग क में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय को 50 हजार रूपये के 4 पुरस्कार, तृतीय को 25 हजार रूपये के 8 पुरस्कार तथा 10-10 हजार रूपये के 10 सांत्वना पुरस्कार व 10 बीईई पुरस्कार दिये जायेंगे। भाग ख में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय को 50 हजार रूपये के 2 पुरस्कार, तृतीय को 25 हजार रूपये के 3 पुरस्कार तथा 10-10 हजार रूपये के 6 सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे।

राज्य स्तर पर दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार राशि 20 हजार रूपए, द्वितीय को 15 हजार रूपये, तृतीय को 10 हजार रूपये व 5000 रूपये के 10 सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे।

ऊर्जा समिति के महासचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता को ऊर्जा सरंक्षण चित्रकारी प्रतियोगिता-2017 के तहत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता को 30 सितम्बर 2017 से पहले किसी भी दिन 2 घंटे में स्कूल में ही आयोजित किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के लिये 3-3 विषय दिये गये हैं।
भाग ‘क’ के लिए

1. घर हो या दफ्तर, ऊर्जा बचत है बेहतर
2. ऊर्जा बचत के सितारे दोस्त हमारे
3. सभ्य बनें, बत्ती बंद करें
भाग ‘ख’ के लिए
1. अगर बाहर हो रोशनी, चाहिए बत्ती बंद रखनी
2. बिजली का दुरूपयोग माफ़ी के लायक नहीं
3. ऊर्जा बचत कार्य की लालसा जगाए

सभी स्कूल के प्रिंसिपल दोनों श्रेणीयों में स्वयं अपने स्कूल की दो श्रेष्ठ पेन्टिंग का चयन करेंगे तथा भाग लेने वाले सभी छात्रों की कुल संख्या की सूची के साथ हरियाणा या दिल्ली के नोडल अधिकारी के पास 30 सितम्बर 2017 तक भेजेगें। सभी सहभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।

ऊर्जा समिति इस ऊर्जा सरंक्षण चित्रकारी प्रतियोगिता 2017 में शामिल होने के लिए सभी स्कूल प्रिंसिपल/ संचालकों से अपील करती है कि वे बढ़-चढ़ कर ऊर्जा संरक्षण के इस जागरूकता अभियान में अपना योगदान दें। सब मिलकर आगे आएं और युवा सोच से सतत भविष्य की छवि तैयार कराएं।

ऊर्जा समिति के फोन नंबर +919868228800 पर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा दिल्ली व एनसीआर के नोडल ऑफिसर के फोन नं० 9811467202, 011–23456726, हरियाणा के नोडल ऑफिसर के फोन नं० 09417216042/ 09417207496, 0172-5024587 पर सम्पर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए बीईई की वेबसाइट www.beeindia.gov.in देखें अथवा [email protected] पर लिखें।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page