Font Size
: आस मोहम्मद ने वक्फ इंजिनियरिंग कॉलेज पल्ला नूंह में दी जानकारी
यूनुस अलवी
मेवात : हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड अब अपनी संपत्ति के प्रबंधन के लिए जीआईएस मैपिंग के सहारा लेने जा रहा है। यह जानकारी वक्फ बोर्ड के इस्टेट ऑफिसर आस मोहम्मद को इसका इंचार्ज बनाया गया है। मंगलवार को आस मोहम्मद ने वक्फ इंजिनियरिंग कॉलेज पल्ला नूंह में दो दिवसीय कार्यशाला में जीआईएस की जानकारी दी।
भारत सरकार के वक़्फ़ संपत्ति प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत मंगलवार को हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड द्वारा संचालित मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कॉलेज के आठ छात्रों को इस परियोजना के लिए तैयार किया गया है। हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के अधिकारी आस मौहम्मद के नेतृत्व में छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया जिन्हे प्रदेश के अलग अलग जिलों में नियुक्त किया जायगा।
आस मोहम्मद ने बताया कि हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन रहीशा खान व मुख्या कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने गंभीरता से इस परियोजना में दिलचस्पी लेकर इसे शुरू कराने की पहल की है इससे बोर्ड की संपत्ति के प्रबंधन में काफी हद तक सुधार होगा।
बता दें की (जीआईएस) एक भौगोलिक सूचना प्रणाली है जिसे स्थानिक या भौगोलिक डेटा को कब्जा करने उसे संग्रह करने, विश्लेषण करने, प्रबंधन करने और पेश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कॉलेज के निदेशक डॉक्टर मुमताज़ अहमद ने इस परियोजना में प्रशिक्षण लिए छात्रों को सुभकामनाये देते हुए कहा जीआईएस मैपिंग के प्रशिक्षण से छात्रों और बोर्ड दोनों को फायदा होगा। उन्होंने कहा की कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने काफी गंभीरता से इस तकनीक में रूचि ली है।