रूडसेट की जिला स्तरीय परामर्श समिति की 139वीं बैठक की एडीसी हितेश कुमार मीणा ने अपने कार्यालय में की अध्यक्षता
बेरोजगारों को स्वरोजगार का अधिक से अधिक प्रशिक्षण दें रूडसेट : एडीसी
गुरूग्राम, 16 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रूडसेट) की जिला स्तरीय रूडसेटी परामर्श समिति की 139वीं बैठक एडीसी हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एडीसी ने विकास सदन में आयोजित उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने संस्थान प्रबंधन को निर्देश दिए कि वह पात्र युवाओं को समय पर सभी प्रशिक्षण शिविरों की जानकारी उपलब्ध कराए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि रूडसेट स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एक अग्रणी और प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। संस्थान द्वारा विभिन्न ट्रेडों में निशुल्क रोजगार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसका लाभ युवा वर्ग को उठाना चाहिए। एडीसी ने बैठक में उपस्थित एलडीएम को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करने में उदारता और सरलता बरतें। इसके साथ ही, उन्होंने विभागीय अधिकारियों से भी सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत आमजन को मार्किट की डिमांड के अनुरूप प्रशिक्षण कोर्सिज करवाए जाते हैं, ऐसे में जरूरी है कि लोगों तक ना केवल इन कोर्सिज के बारे में जानकारी पहुंचाई जाए बल्कि जो लोग ये कोर्स करके इन क्षेत्रों में सफल उद्यमी बनकर उभरे हैं उनकी सफलता की कहानी भी लोगों से सांझा की जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी जल्द ही ऐसे सफल उद्यमियों के यहां विजिट कर उनके अनुभवों की जानकारी प्राप्त करेंगे।
बैठक में रूडसेट संस्थान गुरुग्राम के निदेशक निर्मल यादव ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक कुल 27 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 778 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि तीसरी तिमाही में 74 उद्यमी जागरूकता व 6 सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवधि में 10 कार्यक्रम के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को प्रशिक्षित कर 562 का स्वरोजगार स्थापित करवाया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में 30 कार्यक्रम के माध्यम से 850 पात्र लाभार्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार जुलाहा,
नाबार्ड से एजीएम विनय कुमार त्रिपाठी, एमएसएमई गुरुग्राम से कैलाश चंद्र, किसान विज्ञान केंद्र शिकोहपुर की प्रमुख डॉ अनामिका सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।