महिला की मौत, पीहर वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Font Size

: दोनो पक्षों में समझौता के लिए 14 घंटे से गांव में ही रखा है शव

: डीएसपी का कहना शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

: दोनो पक्षों में चल रही है समझौते  की बात

: मृतक लडकी के पिता ने पुलिस को दी शिकायत 

यूनुस अलवी

 
मेवात: पुन्हाना खंड के गांव जैवंत में एक विवाहिता की मौत हो गई। महिला के पीहर वाले उसकी मौत को दहेज के लिए हत्या बता रहे हैं जबकि पुलिस और ससुराल वाले महिला की मौत का कारण बिमारी बता रहे हैं। मंगलवार को शाम सात बजे तक दोनो पक्षों में समझोते की बात चल रही थी। मृतक महिला का शव सूबेह 5 बजे से ही गांव में रखा हुआ है जिसे ना तो दफनाया जा रहा है और ना ही उसकी पोस्मार्टम की हो सका है। लडकी के पिता का कहना है कि पुलिस को उनहोने कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दे दी है जबकि डीएसपी पुन्हाना का कहना है कि शाम सात बजे तक उनको कोई शिकायत मिली है। समाचार लिखे जाने तक दोनो पक्षों में समझोता कराने की बातचीत चल रही है।
    राजस्थान के गांव रायपुर जिला भरतपुर निवासी मृतक लडकी के पिता आसीन ने पुन्हाना पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अपनी लडक़ी असमीना की शादी 2009 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार पुन्हाना खंड के गांव जैवंत निवासी जहीर के साथ मुस्लिम रिति रिवाज से की थी। शादी के समय अपनी हैसियत के मुताबिक काफी दान-दहेज भी दिया था लेकिन आरोपी उस दान देने से संतुष्ट नहीं थे। मेरी लडक़ी असमीना करीब 18 महीने मेरे साथ गांव रायपुर में रही थी करीब 8 दिन पहले ही जहीर व उसके माता-पिता और गांव जयवंत के मौजूद लोगों असमीना को यह कहकर ले गऐ थे कि हम तुम्हारी लडक़ी को परेशान नहीं करेंगे और ना ही दहेज की मांग करेंगे इसके बाद मैंने अपनी लडक़ी को जहीर और उसके माता-पिता के साथ भेज दिया। 
   25 सितंबर को मै और मेरी पत्नी सरीयम लडक़ी से मिलने के लिए गांव जैवंत गए थे, जो उस समय सही सलामत थी। मंगलवार को सुबह 5 बजे हमारे पास जहीर का फोन आया की असमीना की मौत हो गई है।
    पुन्हाना के डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि दोनों पक्षों की अभी बातचीत चल रही है। लडकी पक्ष ने पुलिस को अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी। डीएसपी ने बताया कि मृतक लडक़ी असमीना दो बहने हैं जिनकी गांव जैवंत 

You cannot copy content of this page