सीवर जाम जैसी समस्याओं को बिलकुल भी नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : निगमायुक्त

Font Size

  • समाधान शिविर में हीरा नगर क्षेत्र के नागरिकों द्वारा रखी गई शिकायत की सुनवाई के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
  • वीरवार को समाधान शिविर में आई 8 शिकायतों की निगमायुक्त ने की सुनवाई

गुरुग्राम, 16 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कड़े शब्दों में कहा कि सीवर जाम जैसी समस्याओं को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

निगमायुक्त वीरवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में जन शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। हीरा नगर क्षेत्र से आई सीवर जाम की समस्या के दौरान निगमायुक्त ने मौके पर ही उपस्थित संबंधित इंजीनियरों से जवाब-तलब किया। नागरिकों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले 8 माह से सीवर की समस्या बनी हुई है और बार-बार शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। नागरिकों ने बताया कि सीवर ओवरफ्लो व जाम के कारण उन्हें भारी दिक्कत हो रही है।

वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में 8 शिकायतकर्ता अपने क्षेत्र की समस्याएं लेकर पहुंचे। सुनवाई के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना आवश्यक है और इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page