गुरुग्राम, 16 जनवरी । गुरुग्राम नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत सेक्टर 56 मार्केट में एक विशेष अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य कचरे के स्रोत पर पृथक्करण को बढ़ावा देना, सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करना और डस्टबिन के सही उपयोग के महत्व को समझाना था।
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग और संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में इस पहल को प्रभावी ढंग से संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 विक्रेताओं ने हिस्सा लिया और आईसीयूसी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के विशेषज्ञों ने जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विक्रेताओं और स्थानीय नागरिकों को सिंगल-यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। अभियान में पर्यावरण-अनुकूल बैग के उपयोग को प्रोत्साहित किया गया और सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर जुर्माने की चेतावनी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बाजार में आकर्षक बैनर और पोस्टर लगाए गए। ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिंदुस्तानी के नेतृत्व में विक्रेताओं और नागरिकों ने तख्तियों और नारों के माध्यम से पर्यावरण-संरक्षण का संदेश दिया। विक्रेताओं को कपड़े के थैले भी वितरित किए गए।
सरकार के निर्देशों के अनुरूप, नगर निगम का यह अभियान स्वच्छता, कचरे के प्रबंधन और प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर जनता में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है। एमसीजी के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के प्रयास गुरुग्राम को एक आदर्श स्वच्छ और हरित शहर बनाने में सहायक होंगे। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।