पुन्हाना में ड्रग कंट्रोलर की छापेमारी, मेडीकल दुकानदरों में मचा हड़कंप

Font Size

: शहर में शंकर व प्रकाश मेडीकल स्टोर पर की गई छापेमारी

: दोनों दुकानों पर नहीं मिले फार्मासिस्ट

 

यूनुस अलवी

 
मेवात:    नियमों को ताक पर रख चल रहे मेडीकल स्टोर पर लगाम लगाने को लेकर मंगलवार को ड्रग कंट्रोलर टीम द्वारा पुन्हाना में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने दो मेडीकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए उनसे स्टोर संबंधित कागजात मांगे तो वो उन्हें दिखाने में असमर्थ रहे। जिसको लेकर उनके खिलाफ ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को लेकर मेडीकल स्टोर संचालकों में हडक़ंप मच गया पुन्हाना-पिनगवां में वे अपनीे दुकानों बंद कर भाग निकले।  
 
   जिला ड्रग कंट्रोलर रजनीश धानीवाल ने बताया कि पुन्हाना शहर के पंजाबी कालोनी स्थित शंकर मेडीकल स्टोर व नगरपालिका की मार्केट में चल रहे प्रकाश मेडीकल स्टोर पर मंगलवार को छापेमारी की गई। दोनों ही दुकानों पर कोई फार्मासिस्ट नहीं था और उनसे जब ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत दवाईं संबंधित रिकार्ड मांगा गया तो वो उसे दिखा नहीं पाए। जिसको लेकर इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर की ऐसे मेडीकल स्टोर व दुकानों को चिंहित किया जा रहा है।
जिन पर नियमों को ताक पर रख नशे की दवाईयों का कारोबार किया जाता है। शहर में दर्जन भर से अधिक ऐसी दुकानें हैं जिन पर प्रतिबंधित दवाईयों को बेचा जा रहा है। ऐसे केमिस्ट व दुकानदारों केखिलाफ विशेष रणनीति बनाकर कडी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि वे जब मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करते हैं तब तक दूसरे दुकानों को बंद कर भाग जाते हैं। जिले में सबसे अधिक शिकायतें पुन्हाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पर प्रतिबंधित और नशे की दवाईयां मिलने बाते हैं। उन्होंने सभी मेडीकल स्टोर संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि डाक्टर की पर्ची के बगैर कोइ भी दवा न बेचें व सरकार व विभाग द्वारा प्रतिबंधित दवाईंयों को किसी भी उपभोक्ता को न दें। अगर इसके बाद भी कोई मेडीकल स्टोर संचालक व दुकानदार नशीली दवाईंयों को बेचता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

You cannot copy content of this page