गुरुग्राम में फिर लगेगा हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेला, तैयारी शुरू, 30 अगस्त को बैठक

Font Size

आरएसएस के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख गुणवंत कोठारी होंगे मुख्य वक्ता 

आईएमसीटीएफ के राष्ट्रीय प्रभारी भी हैं कोठारी

बैठक में जुटेंगे प्रदेश के दर्जनों शिक्षाविद एवं समाज सेवी 

 
गुरुग्राम : गुरुग्राम में दूसरे हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेले की तैयारियों को लेकर इनिशिएटिव फॉर मोरल एंड कल्चरल टे्रनिंग फाउंडेशन के तत्वावधान में 30 अगस्त को गुरुग्राम के हिपा में एक बड़ी बैठक का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश भर के अनेक शिक्षाविद्, स्कूल कालेजों के संचालकों के अलावा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख एवं आईएमसीटीएफ के राष्ट्रीय प्रभारी गुणवंत कोठारी इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे और मेले की संरचना के संबंध में बताएंगे। 
जानकारी देते हुए आईएमसीटीएफ गुरुग्राम चैप्टर के प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बैठक में गुरुग्राम के डीसी विनय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि और मारुति सुजुकी लिमिटेड के उपाध्यक्ष राहुल भारती विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रदीप शर्मा ने बताया कि आईएमसीटीएफ का गठन ही युवाओं को संस्कारित करने के लिए हुआ है। यह फाउंडेशन लगातार समाज में फैली कुरीतियों को दूर करते हुए भारतीय संस्कृति की रक्षा कर रहा है और लगातार युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करने में लगा है। उन्होंने बताया कि हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेला इस बार भी फरवरी 2018 में बड़ी ही धूम धाम से ज्यादा धूम धाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली बार भी मेले में देश विदेश के लोगों ने हिस्सा लिया था और इस बार भी बड़े भव्य रूप में आयोजित होने वाले मेले में भारतीय संस्कृति की ऐसी छटा बिखेरी जाएगी कि विदेशों में भी भारतीय संस्कृति की चमक अपनी छाप छोड़ेगी। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page