डीसी के आदेश पर बीईओ ने गांव हवन नगर में किया औचक नीरिक्षण

Font Size

: बीईओ ने स्कूल इंचार्ज को कारण बताओ नाटिस जारी किया

: बाकी विभागो की रिपोर्ट डीसी को भेजी, जल्द हो सकता है एक्शन 

 

यूनुस अलवी

 
मेवात : डीसी के आदेश पर कई विभागों के जांच की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपे जाने से मेवात में हडकंप मच गया है। अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को कई-कई विभागों की जांच सौंपी गई है। इसी कडी में नगीना के खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर अबदुल रहमान ने सोमवार को नगीना खंड के गांव हवन नगर में स्कूल, आंगनवाडी केद्र, स्वास्थ्य विभाग और फूड एंव सप्लाई से जुडे विभागों की जांच की। औचक नीरिक्षण के दौरान बीईओ को भारी कमियां पाई गई। गांव हवन नगर में जहां स्कूल के शौचालयों पर ताला लटका पाया वहीं गांव के दो आंगनवाडी केंद्रों में एक एक बंद मिला तो दूसरे में 70 में से केवल सात ही बच्चें उपस्थित पाऐ गऐ वहीं गांव में हेल्थ सब सेंटर पर भी ताला लगा मिला। 
 
  खंड शिक्षा अधिकारी डाक्अर अबदुल रहमान ने बताया कि गांव हवन नगर के स्कूल में शौचालयों पर दिन के समय ताला लटका होने की वजह से इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा आंगनवाडी सेंटर और हेल्थ सब सेंटर बंद होने और एक आंगनवाडी पर कम बच्चे होने की जानकरी उन्होने लिखित और वटसऐप पर मेवात के डीसी को भेज दी है। उनहोने कहा कि ऐसे लापरवाह लोगो के खिलाफ डीसी मेवात सख्त कार्रवाई करेगें। उन्होने बताया कि मेवात के डीसी मणि राम शर्मा ने अलग-अगल विभागों के अधिकारियों को गांव-गांव जाकर सभी विभागों की जांच करने के आदेश दिऐ हैं। अधिकारियों को गांव अलाट किऐ गयें हैं। उन्होने बताया कि उसे नगीना खंड के दस गांव दिऐ गये हैं। वह इन गावों में प्रतिदिन जाकर डीसी मेवात को रिपोर्ट कर रहे हैं। उनहोने बताया कि हवन नगर में उन्होने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों से राशन मिलने या ना मिलने बावत बात की जहां लोगों ने बताया कि इस माह उनको राशन समय पर मिल गया है। बीईओ ने माना कि डीसी की इस मुहिम से रिश्वतखोरी और लापरवाही दोनों पर ही लगाम लग सकेगी।
 डीसी के आदेश पर बीईओ ने गांव हवन नगर में किया औचक नीरिक्षण 2

You cannot copy content of this page