हरीचंद की मदद करने पर हनीफ व पत्रकार यूनुस अलवी को सम्मानित करने लिए सरकार से बात करेंगे : मोहम्मद हबीब

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात:   हरियाणा हज कमेठी के वरिष्ट सदस्य और समाजसेवी मोहम्मद हबीब ने कहा कि मेवाती हरीचंद की साउदी अरब में मदद कर हनीफ अटेरना ने मेवात की तहजीब को जिंदा रखा है। उनहोने सात समुंदर पार एक मेवाती नहीं बल्कि एक हिंदुस्तानी की मदद कर हिंदु-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम की है। उन्होने कहा कि हरीचंद को हिंदुस्तान लाने में मेवात के पत्रकार यूनुस अलवी ने भी अहमं भूमिका निभाई है जिसने हरीचंद के पल-पल की खबर से सरकार और मेवात के लोगों को अवगत कराया। उन्होने कहा हरीचंद की मदद और सहयोग करने करने पर हनीफ अटेेरना और पत्रकार यूनुस अलवी को सरकार द्वारा सम्मानित किये जाने के बारे में वह सरकार और अधिकारियों से सम्पर्क करेगें।
 
  हज कमेठी के सदस्य हबीब ने कहा कि मेवात की कई संस्थाओं द्वारा हनीफ अटेरना और पत्रकार यूनुस अलवी को सम्मानित करने के लिऐ जो बात कहीं है वह एक सराहनीय कदम हैं। उन्होने कहा कि साउदी अरब में हरीचंद की मदद कर हनीफ ने वो काम किया है जिसे करने पर हमारे दूतावास से हाथ खडे कर दिऐ थे। उन्होने कहा की 26 जनवरी या 15 अगस्त के मौके पर उनको सम्मानित किऐ जाना चाहिऐ। 
  आप को बता दें कि हनीफ अटेरना और पत्रकार यूनुस अलवी को सम्मानित किऐ जाने की स्वराज इंडिया के संस्थापक सदस्य रमजान चौधरी, गोसेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश सचिव मोहम्मदी बेगम, मेवात विकास सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर मोहम्मद पडला, समाजसेवी अखतर हुसैन झारोकडी वकालत कर चुके हैं। उनका कहना है कि वे तो अपनी तरफ से सम्मानित करेगें लेकिन सरकार को भी उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए
 
हरीचंद की मदद करने पर हनीफ व पत्रकार यूनुस अलवी को सम्मानित करने लिए सरकार से बात करेंगे : मोहम्मद हबीब 2

You cannot copy content of this page