Font Size
: चेयरमैन वक्फ बोर्ड हरियाणा के अनुसार इसमें दस करोड की लागत आएगी
: अब वक्फ बोर्ड की मुहिम से मेवात की बेटियां मुफ्त में इंजिनियर बन सकती हैं
यूनुस अलवी
मेवात: हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खान ने मेवात की शिक्षा पर बात करते हुए कहा की मेवात का विकास शिक्षा से तेज़ी से हो सकता है। उन्होंने मेवात के लोगों से तालीम की अहमियत समझने की अपील की। तालीम की कमी के कारण ही मेवात हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ हैं। अल्पसंख्यकों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। मां-बाप को चाहिए की वे अपने बच्चों को बेहतर तालीम देकर देश का अच्छा नागरिक बनाए। हर इंसान को दीनी और दुनियावी तालीम लेने की जरूरत है।
मेवात की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए उन्होने मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस को बहुत कम कर दिया है, लड़कों की फीस जहां 39500 रूपये कर दी गई है वहीं लड़कियों की फीस मात्र 19750 रूपये सालाना है। इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों के लिए सालाना 25 से लेकर 30 हज़ार तक की छात्रवृति भी मुहैया कराई जाती है। इस तरह से अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियां मुफ्त में इंजीनियर बन सकती हैं। इस समय मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम तारीख 14 अगस्त है। कॉलेज पांच अलग-अलग विभागों में इंजीनियरिंग करा रहा है, मेवात के लोगों को इसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए।
हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खान ने कहा है की मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज मेवात के विकास में निर्णायक भूमिका निभाएगा। तालीम की रोशनी से ही समाज रोशन होगा क्यूंकि तालीम के बिना जीवन अंधेरे के समान है। उन्होंने कहा की अब वो दिन दूर नहीं है जब मेवात की बेटियां मुफ्त में इंजीनियर बन कर अपनी सफलता का झंडा लहराएंगी।
उन्होंने कहा की मेवात में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरुरत है तो उन्हें बस तराशने की इसलिए मेवात के बच्चों की प्रशासनिक सेवाओं में भागीदारी को बढ़ाने के लिए हरियाणा वक्फ बोर्ड जल्द ही यूपीएससी व अन्य उच्च परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर शुरू करने जा रहा है। करीब दस करोड की लागत से मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज का हॉस्टल जल्द ही बनकर तैयार हो जायगा।