वीवो प्रो कबड्डी सीजन पांच का आरंभ
दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब, नए सीजन में गरजने को तैयार
गुड़गांव के प्रशिक्षण शिविर में 200 स्थानीय फैन्स से हुई मुलाकात
गुरुग्राम 21 जुलाई : दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब, विवो प्रो कबड्डी में दिल्ली की फ्रैंचाइजी, जिसका स्वामित्व डोआईटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के पास है, ने 200 फैन्स को गुड़गांव स्थित बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी में अपने पावर-पैक ट्रेनिंग सेशन में आमंत्रित किया। फैन्स ने अपने पसंदीदा सितारों के गेमप्ले को खुशी और आश्चर्य के भाव से निहारा और डीडीकेसी के खिलाड़ियों ने उन्हें अपनी ऊर्जा और कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया। राजधानी दिल्ली की कबड्डी टीम, प्रो कबड्डी के अपने पांचवें सीजन में, ऐसे नए और युवा खिलाड़ियों के साथ उतर रही है जो ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला देने को बेताब हैं। दबंग दिल्ली का पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 29 जुलाई को होगा।
अपनी टीम और सीजन के लिए प्लान्स पर दबंग दिल्ली केसी के प्रमुख कोच डॉ रमेश भेंडीगिरी ने कहा, “हमारी टीम अच्छी है और हमें भरोसा है कि इस सीजन में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारा फोकस फिटनेस और स्किल, दोनों पर समान रूप से है, क्योंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट होगा। हमारी टीम में गहराई और बेहतरीन संतुलन है और खेल के सभी क्षेत्रों में हमारे पास मजबूत खिलाड़ी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि दबंग दिल्ली केसी, अपनी इस नई टीम के साथ, अपने सभी फैन्स को लीग के दौरान खुशी के अनेक मौके देगी। “
अनुभवी और स्टार ईरानी आल-राउंडर मेराज शेख को टीम में बरकरार रखते हुए, दिल्ली की टीम ने कुछ असाधारण खिलाड़ियों को टीम में रखा है। टीम ने कुछ प्रभावशाली खिलाडियों को जोड़ा है, जिनमें अनुभवी डिफेंडर्स- निलेश शिंदे, बाजीराव होदागे, सुनील कुमार और ऊर्जावान रेडर्स- रवि दलाल, रोहित बालियन, सुरेशू और अबोलफजल मघसोदलू हैं। दबंग दिल्ली ने अपनी रेडिंग यूनिट को और मजबूती देने के लिए आनंद पाटिल, शुभम पालकर और विपिन मलिक जैसे युवा खिलाडियों को जोड़ा है और डिफेन्स यूनिट के लिए विराज विष्णु लंगड़े, स्वप्निल शिंदे और सतपाल का चयन किया है। टीम में इस साल ज्यादा आल-राउंडर्स हैं, जिनमें शामिल हैं तापस पाल, विशाल, रूपेश तोमर, चेतन एस और यथार्थ।
“अपनी नई टीम में हमें पूरा विश्वास है, क्योंकि इसमें वर्षों के अनुभव वाले खिलाड़ी और नयी बहुमुखी प्रतिभाओं का अनोखा मिश्रण है। सीजन की शुरुआत से पहले, फैन्स का आकर हमारी टीम को प्रोत्साहित करने से हम बेहद रोमांचित हैं। फैन्स के साथ लगातार जुड़े रहने के चलते ही हम सोशल मीडिया पर 10 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं और हम अपने सभी फैन्स के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने हमें लगातार प्रेम और प्रोत्साहन दिया।” दबंग दिल्ली केसी की सीईओ, सौम्या खेतान ने कहा।
दबंग दिल्ली के.सी. के बारे में
दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब, एकमात्र ऐसी टीम है जिसकी बागडोर ऐसे संस्थान के हाथों में है, जिसका फोकस भारत में अनेक खेलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करने पर है (विश्व की सबसे बड़ी हॉकी लीग,‘हॉकी इंडिया लीग’ की मुंबई फ्रेंचाइजी ‘दबंग मुंबई एचसी’ के ओनर)। सुश्री राधा कपूर, एक रचनात्मक उद्यमी और लीग की एकमात्र महिला टीम ओनर, महिला उद्यमिता की भावना की मजबूत समर्थक हैं। ये ‘डोआईटी स्पोर्ट्स’ के द्वारा टीम का स्वामित्व रखती हैं।
दबंग दिल्ली के.सी., दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र का अनन्य अधिकार रखती है और यह समस्त उत्तर भारत की अकेली टीम है, जो कि निर्विवाद रूप से भारत में कबड्डी के लिए नंबर एक क्षेत्र है। टीम के अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम ‘थ्यगाराज स्टेडियम’ में 5,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और यह देश का एकमात्र ग्रीन स्टेडियम है, जिससे पर्यावरण के समर्थन के प्रति टीम का दृढ संकल्प प्रकट होता है।