Font Size
चण्डीगढ़,17 जुलाई : करनाल स्मार्ट सिटी के लिए ‘‘टैग लाईन व लोगो बनाओ, ईनाम पाओ’’। शहर का कोई भी व्यक्ति करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर, आकर्षक टैग लाईन व लोगो यानि प्रतीक चिह्नï बनाकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। एंट्री नि:शुल्क रहेगी। प्रतियोगिता में टैग लाईन व लोगो दोनों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को क्रमश: 10 हजार रुपये, 7 हजार रुपये व 5 हजार रुपये के नकद ईनाम दिए जाएंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागी टैग लाईन तथा लोगो को नगर निगम के वॉटसएप न. 8607234567 तथा ट्वीटर के माध्यम से अपनी एंट्री भेज सकते हैं। एंट्री भेजने की अवधि 18 जुलाई से 25 जुलाई,2017 को सायं 5 बजे तक रहेगी। टैग लाईन हिन्दी में हो तो उसे तरजीह दी जाएगी, लेकिन अंग्रेजी भाषा में दी गई टैग लाईन तथा लोगो को भी स्वीकार किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है, अर्थात किसी भी आयु का व्यक्ति, संस्था या पेशेवर इसमें भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता बारे करनाल नगर निगम की वैबसाइट www.mckarnal.org से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।