Font Size
चण्डीगढ़, 17 जुलाई : सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक द्वारा झज्जर, सोनीपत, पानीपत व रोहतक के युवाओं के लिए सैनिक जनरल डयूटी, लिपिक स्टोर कीपर तकनीक, टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन पदों के लिए भर्ती रैली राजीव गांधी खेल परिसर, रोहतक में 23 जुलाई से 2 अगस्त, 2017 तक आयोजित की जाएगी।
इस बार भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। भर्ती के इच्छुक युवा 18 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड की प्रति के साथ-साथ आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। सेना भर्ती रैली के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। इस बार भर्ती रैली 23 जुलाई से 2 अगस्त, 2017 तक होगी जबकि पूर्व में इसका शेड्यूल 2 अगस्त से 13 अगस्त,2017 तक था।