टैक्स क्लैक्शन सैंटर काउंटरों की संख्या बढ़ाएंगे : उपायुक्त

Font Size

दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर पर धनचिरी कैंप का उपायुक्त ने किया निरीक्षण 

 
गुरुग्राम, 17 जुलाई। गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर पर धनचिरी कैंप में चलाए जा रहे हरियाणा मोटर व्हीकल टैक्स जमा करवाने के सैंटर का निरीक्षण किया और कहा कि वाहन चालको की सुविधा के लिए इस टैक्स क्लैक्शन सैंटर पर टैक्स जमा करवाने के काउंटरों की संख्या बढाई जाएगी और टैक्स जमा करवाने वाले वाहनों को खड़ा करने की सुविधा भी धनचिरी कैंप परिसर के अंदर उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेफिक जाम ना लगे। 
 
निरीक्षण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए विनय प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली की तरफ से गुरुग्राम आने वाले दूसरे प्रांतों में पंजीकृत कॉमर्शियल वाहनों से दिल्ली-गुरुग्राम की सीमा पर टैक्स लिया जाता है, जिसके लिए हाल ही में धनचिरी कैंप परिसर में एक टैक्स क्लैक्शन सैंटर शुरू किया गया है। पहले यह टैक्स क्लैक्शन सैंटर एंबियंस मॉल के पास हाई-वे पर बना हुआ था लेकिन वहां गाडिय़ा खड़ी करने से टै्रफिक जाम की स्थिति हो जाती थी, जिसके कारण इसकी जगह में बदलाव किया गया है। 
 
उन्होंने बताया कि इस नए सैंटर पर भी वाहन चालकों को कुछ दिक्कते आ रही हैं। उनका कहना है कि टैक्स जमा करवाने में 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है, क्योंकि काउंटर एक ही है, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनचिरी कैंप के सामने वाहनों की लाईने लग जाती हैं। उपायुक्त ने कहा कि वाहन चालको की दिक्कतो को समझते हुए इस टैक्स क्लैक्शन सैंटर पर काउंटरों की संख्या बढाई जाएगी ताकि चालक कम समय में अपना टैक्स जमा करवा सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चालक अपनी गाड़ी हाईवे पर खड़ी करके टैक्स जमा करवाने जाते हैं जिसकी वजह से पीक ऑवर में ज्यादा गाडिय़ां आने से जाम लगने की आशंका बनी रहती है। श्री सिंह ने कहा कि इस समस्या का भी समाधान किया जाएगा और पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों से बात करके धनचिरी कैंप परिसर में ही गाड़ी खड़ी करने की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास किए जाएंगे कि गाडिय़ां एक तरफ से धनचिरी कैंप में प्रवेश करके अपना टैक्स जमा करवाने उपरांत दूसरी तरफ से हाईवे पर निकल जाएं। 
 
जब उनसे यह पूछा गया कि शाम के समय गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले कॉमर्शियल वाहनों से दिल्ली नगर निगम द्वारा टैक्स वसूला जाता है, जिसके लिए पुराने सरहोल टोल प्लाजा वाले स्थान पर एक तरफ टोल क्लैक्शन काउंटर बनाए गए हैं, जिनकी वजह से हाईवे पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति हो जाती है। इसके जवाब में उपायुक्त ने कहा कि चूंकि मामला दो राज्यों का है, इसलिए वे दिल्ली सरकार के समकक्ष अधिकारी से बात करके इस समस्या को हल करवाएंगे। 
 
इस मौके पर उपायुक्त के साथ क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण गुरुग्राम के सचिव त्रिलोकचंद भी थे।

You cannot copy content of this page