श्रावणी मेला के चौथे दिन कावड़ियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि

Font Size

 जलार्पण के लिए अर्द्धधरात्रि से हीं कतारबद्ध हो गए थे हजारों श्रद्धालु 

परिजनों से बिछुड़ गए लोगों को जन-सम्पर्क विभाग  के 29 सूचना केंन्द्रों का सहारा 

श्रावणी मेला के चौथे दिन कावड़ियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि 2देवघर :  विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2017 के चौथा दिन गुरुवार को कांवरियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई. श्रद्धालुओं को नि रंतर आगे बढ़ते देखा गया .  सभी कांवरिया नाचते, गाते, बोल-बम का जयकारा लगाते जलार्पण के लिए आगे बढ़ते रहे। आज जलार्पण हेतु श्रद्धालु अर्द्धधरात्रि से हीं कतारबद्ध हो अपने-अपने जगह पर विश्राम करते नजर आए। मुख्य अर्घा के माध्यम से जलार्पण करने वाले कांवरियों की कतार रात्रि 2ः30 बजे तक जहाँ सरकार भवन और बरमसिया चौक के बीच थीं , वहीं सुबह 5ः00 बजे सिमट कर यह बी0 एड0 कॉलेज पहुँच गयी। साथ हीं बाह्य अर्घा के माध्यम से जलार्पण करने वाले कांवरियों की कतार सुबह 3ः30 बजे मंदिर के पश्चिम गेट से होते हुए नाथबाड़ी तक थी।

प्रातः 4ः00 बजे मंदिर का पट खुलते हीं मुख्य अर्घा व बाह्य अर्घा के माध्यम से जलार्पण शुरू हुआ। जलार्पण शुरू होते हीं पूरा मंदिर प्रांगण गेरूआ वस्त्र धारण किये श्रद्धालुओं से पट गया। जहाँ कुछ श्रद्धालु पार्वती मंदिर में जलार्पण के लिए कतारबद्ध हो रहे थे तो वहीं कुछ श्रद्धालुओं में शीघ्रातिशीघ्र बाबा का जलार्पण करने हेतु व्याकुलता दिख रही थी।श्रावणी मेला के चौथे दिन कावड़ियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि 3

कतारबद्ध कांवरियों को सुगम जलार्पण कराने हेतु पुलिसकर्मी व मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारीगण अहम् भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। सभी रात्रि से हीं अपने-अपने जगह पर मुस्तैद हैं एवं अपने कार्यों का बखूबी सम्पादन कर रहें हैं। आज सुबह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक पाण्डेय को भी नेहरू पार्क से लेकर क्यू कॉम्प्लेक्स तक कांवरियों को कतारबद्ध करते देखा गया एवं निगमकर्मियों द्वारा सुबह से हीं मेला क्षेत्र की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। जैसे- झाड़ू़ लगाना, ब्लीचिंग पॉवडर का छिड़काव करना, सभी जगहों पर पेयजल की आपूर्ति करना इत्यादि।

 

श्रावणी मेला के चौथे दिन कावड़ियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि 4परिजनों से बिछुड़े ढाई हजार लोगों को अपनों से मिलवाया 

श्रावणी मेला, 2017 के दौरान यहाँ आए कांवरियों में से कई कांवरिया अपने परिजनों से बिछड़ गए ऐसे में जन-सम्पर्क विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में लगाये गये 29 सूचना केंन्द्रों के द्वारा खोये-पाये कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया जा रहा है। दिनांक-09.07.2017 से 13.07.2017 तक इन केन्द्रों के द्वारा कुल 2495 बिछुड़े हुए कांवरियों का निबंधन किया गया; जिसमें से 558 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया।

मेला क्षेत्र में कार्यरत 29 सूचना केन्द्रों के द्वारा खोये-पाये व्यक्तियों के निबंधन करने एवं उन्हें उनके परिजनों से मिलाने की विवरणी इस प्रकार हैः- दुम्मा में 54-33, कलकतिया में 05-04, सरासनी में 22-05, बांक में 09-03, खिजुरिया में 42-14, भुरभूरा में 10-05, देवघर रेलवे स्टेशन में 18-06, जसीडीह रेलवे स्टेशन में 46-15, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन में 05-00, तिवारी चैक में 16-08, बी0एड0 काॅलज में 40-05, सरकार भवन में 08-00, बरमसिया में 41-04, नन्दन पहाड़ में 05-00, बेलाबगान पुलिस लाईन में 00-00, सिंघवा में 00-00, पाठक धर्मशाला में 1400-350, भट्ठर धर्मशाला में 15-07, वाॅच टाॅवर में 444-40, मानसिंघी क्यू काॅम्प्लेक्स में 42-07, नेहरू पार्क द्वार में 91-20श्रावणी मेला के चौथे दिन कावड़ियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि 5, नेहरू पार्क भीतर में 99-01, मीना बाजार में 00-00, चरकी पहाड़ी में 00-00, बाघमारा बस पड़ाव में 10-04, जलसार मत्सय कार्यालय में 37-11, आर मित्रा विद्यालय में 25-12 एवं सोमनाथ भवन में 10-03 एवं ठनठनियां में 01-01 है।

पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर

श्रावणी मेला, 2017 के दौरान यहाँ आए कांवरियों को स्वाथ्य संबंधित सुविधाएं उपलबध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं। इन स्वास्थ्य शिविरों में लगातार कांवरियों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
दिनांक-10.07.2017 से 13.07.2017 तक बाबा मंदिर स्वास्थ्य शिविर में 1503, बी0एड0 काॅलेज स्वास्थ्य शिविर में 421, बरमसिया चैक स्थित शिविर में 153, क्यू काॅम्प्लेक्स स्वास्थ्य शिविर में 309, नन्दन पहाड़ स्वास्थ्य षिविर में 257, खिजुरिया स्वास्थ्य शिविर में 241 एवं सरासनी स्वास्थ्य शिविर में 140 श्रद्धालुओं को उपचार किया गया।

 

रात्रि 10 बजे तक भक्तिपूर्ण मनोरंजन

 

श्रावणी मेला के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा यहाँ आए थके-हारे श्रद्धालुओं का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रातः 10 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक भक्तिपूर्ण मनोरंजन किया जाता है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु जलार्पण के बाद यहाँ आकर मनांेरंजन करते हैं एवं भक्ति गीतों पर नाचते-झूमते नजर आते हैं। प्रत्येक दिन नए-नए कलाकार आकार श्रद्धालुओं के बीच अपनी प्रस्तुति देते हैं ।
इसी क्रम में आज बी0एड0 काॅलेज में अपराह्न 3ः00 बजे कृष्ण कन्हैया जागरण मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कन्हैया खवाड़े ने ‘‘बिगड़ी मेरी बना दे, ओ बैजनाथ बाबा’’ गाकर की। सारे श्रद्धालु उनके भजन पर झूमते नजर आये। इसके पश्चात रोशनी राज केे ‘‘बाबा ले-ले चलियो अपने नगरी’’ जैसे गीतों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठें। वाद्ययत्रों पर गायक-गायिकाओं का साथ राजू, रंजीत चैधरी, सुधीर सिंह आदि ने दिया।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page