चंडीगढ़, 13 जुलाई : हरियाणा के वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रदेश के लोगों के अपील की है कि वे वन विभाग द्वारा मनाए जा रहें 68वें वन महोत्सव के दौरान पौधारोपण में सहयोग करे और कम से कम दो पौधे लगाने का संकल्प लें, इस वर्ष विभाग ने नीम, बरगद और पीपल त्रिवेणी लगाने का निर्णय लिया है।
आज यहां जारी एक वकतव्य में राव नरबीर ने कहा क ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन के चलते वनों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस प्राकृतिक सम्पदा को बनाए रखने के लिए पौधारोपण तथा उनके अस्तित्व को बनाए रखना अति आवश्यह है। हमें पौधरोपण करने के उपरान्त नियमित तौर पर उनका पालन-पोषण व रख-रखाव एक संतान के तरह करना चाहिए।
राव नरबीर सभी शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों व समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों से आग्रह किया है वे वे वन महोत्सव को सफल बनाने में आगे आए और जहां-जहां खाली जमीन पड़ी है वहां वहां पौधारोपण करवाए। वन विभाग द्वारा इस वर्ष अढाई लाख पौधे रोपित किए लाएंगे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष सेल्फी विद डाटर विद ट्री के प्रति लोगों का काफी रुझान रहा और बड़े पैमाने पर लोगों ने पौधारोपण किया। इसी प्रकार लोगों को अपना जन्मदिवस, सालगीर या अन्य कोई सामाजिक उत्सव को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण अवश्य करें।
राव नरबीर ने कहा कि इस वर्ष वन महोत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजस्थान की सीमा के लगते भिवानी जिले के सिवानी कस्बें में किया गया था, जिसमें आम जन ने बढ़़े उत्साह व उमंग से भाग लेकर अधिक से अधिक पौधा लगाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि अकेले गुरुग्राम में 10 लाख छायादार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे वन विभाग के प्रयासों के साथ जनभागीदारिता से प्राप्त किया जा सकता है।