Font Size
लिंगानुपात में सुधार लाने के आवश्यक कदम उठाने की हिदायत
गुरूग्राम, 23 जून। पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत गुरुग्राम की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा किए गए कार्यों की मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने सराहना की। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम ने हमेशा ही अन्य जिलों के लिए उदाहरण पेश किया है। उन्होंने पिछले दिनों गांव खेडक़ीदौला में की गई रेड की प्रशंसा की और साथ ही सिविल सर्जन डा. बी के राजौरा को लिंगानुपात मे सुधार लाने के आवश्यक कदम उठाने की हिदायत दी। गुरुग्राम का लिंगानुपात फिलहाल 891 है। सिविल सर्जन ने डा. गुप्ता को विश्वास दिलाया कि लिंगानुपात को बेहतर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला गुरुग्राम में पीसी पीएनडीटी एक्ट, ओडीएफ शहरी तथा सीएम विंडो सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में गुरुग्राम के उपायुक्त हरदीप सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में हरियाणा विजन जीरो के बारे में विश्व संसाधन संस्थान(डब्ल्यूआरआई) की प्रबंधक सारिका पांडा ने डा. गुप्ता को विस्तार से जानकारी दी। इस प्रौजेक्ट का लांच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में 2 मई को किया था। उन्होंने बताया कि हरियाणा विज़न जीरो के तहत ग्रास रूट लेवल पर काम किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञों द्वारा सभी तथ्यों का बारिकी से अध्ययन करने उपरांत रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक अध्ययन के अनुसार हरियाणा में प्रत्येक वर्ष लगभग 4800 लोगों की सडक़ दुर्घटनाओं में मौत हो जाती है तथा करीब 11,500 लोगों को गंभीर चोटें लगती हैं। इन सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम की शुरूआत की गई है और प्रारंभिक तौर पर हरियाणा के 10 जिलों में इसे लागू किया जा रहा है। सुश्री पांडा ने बताया कि चयनित 10 जिलों में अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, हिसार व रोहतक शामिल है जिनमें रोड़ सेफ्टी एसोसिएट नियुक्त किए गए हैं। इन एसोसिएटों को 1 जुलाई तक डब्ल्यूआरआई द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है जिसके बाद वे जिलों में जाकर अपना काम संभालेंगे और जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे। डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मंशा है कि प्रदेश की सडक़ों को यात्रियों के सुरक्षित बनाया जाए।
इसके अलावा, डा. राकेश गुप्ता ने वीडियो कान्फेंसिंग में जिला की सडक़ों को आवारा पशुओं से मुक्त बनाने के कार्य की भी समीक्षा की। उपायुक्त हरदीप सिंह ने डा. गुप्ता को बताया कि गुरुग्राम की 8 रजिस्टर्ड गऊशालाओं में करीब 16000 गाय हैं और मार्च से लेकर अब 2237 बेसहारा गायों को पकडक़र गऊशालाओं में पहुुंचाया जा चुका है। उपायुक्त ने डा. राकेश गुप्ता को विश्वास दिलाया कि गुरुग्राम की सडक़ों को 31 जुलाई तक आवारा पशुओं से मुक्त कर दिया जाएगा।
गुरुग्राम के शहरी क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त(ओडीएफ) घोषित करने के बारे में भी वीडियो कांन्फें्रसिंग में समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बताया कि गुरुग्राम के एक तिहाई वार्डों को अगले 15 दिनों में खुले में शौच मुक्त करवाए जाने की योजना है तथा समूचे शहरी क्षेत्र को 15 अगस्त तक खुले में शौच मुक्त कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त हरदीप सिंह, गुरुग्राम उत्तरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया, सोहना के एसडीएम सतीश यादव, पटौदी के एसडीएम रविंद्र यादव, मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी सुरेखा यादव, सिविल सर्जन डा. बी. के राजौरा, उप सिविल सर्जन डा. नीलम थापर, पशुपालन विभाग की उपनिदेशक डा. पुनीता, एनआईसी की जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंजली धींगड़ा भी उपस्थित थे।