चंडीगढ़, 23 जून : हरियाणा सरकार ने भगत फूल सिंह राजकीय महिला चिकित्सा महाविद्यालय, खानपुर कलां, सोनीपत को एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ाकर 150 करने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को आवेदन करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष एमबीबीएस की अतिरिक्त 50 सीटों के साथ-साथ अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तथा टीचिंग फैकल्टी के सदस्यों समेत स्टाफ को भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भगत फूल सिंह राजकीय महिला चिकित्सा महाविद्यालय, खानपुर कलां, सोनीपत के निदेशक को इसके लिए भारतीय चिकित्सा परिषद को समय पर आवेदन करने के लिए कहा गया है
भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की सीटें बढेंगी सीट
Font Size