Font Size
325 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
गुरुग्राम, 23 जून। गुरुग्राम-फरीदाबाद मंडल के आयुक्त डा0 डी सुरेश ने भौंडाकला स्थित ओम शांति रिट्रीट सैंटर में नेशनल युनियन ऑफ एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन(एनयूईपीए) द्वारा आयोजित ‘शालासिद्धी’ कार्यशाला का शुभारंभ किया। यह कार्यशाला गुरुग्राम मंडल के सभी 6 जिलों के वरिष्ट माध्यमिक विद्यालयों के लिए आयोजित की गई जिसमें लगभग 325 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डा0 डी सुरेश ने कहा कि मंडल के सभी 6 जिलों के सभी राजकीय विद्यालयों के प्रतिनिधियों को यहां स्॥्र्ररु्रस्ढ्ढष्ठष्ठ॥ढ्ढ.हृश्वक्क्र.ह्रक्रत्र नामक वेबसाइट पर अपने विद्यालयों से जुडी जानकारियां अपलोड करने का प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि सभी राजकीय विद्यालय अपने-अपने विद्यालयों की यथास्थिति इस वेबसाइट पर अपलोड कर सके और शिक्षा विभाग एक क्लिक से राज्य के किसी भी माध्यमिक विद्यालय की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा में इस कार्यक्रम का शुभारंभ गत 4 जून को शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने कुरूक्षेत्र से किया था। उन्होंने बताया कि शालासिद्धी कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया जा रहा है। इसके बाद उच्च और माध्यमिक विद्यालय को भी शामिल करने की योजना पर काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया है, जिसका मूल्याकंन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय करेगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा 7 आयाम निर्धारित किए गए है। जिसमें विद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर और अधिगम आंकलन, बच्चों की प्रगति,उपलब्धि एवं विकास, अध्यापकों के कार्यों का प्रबंधन एवं व्यवसायिक विकास, विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन, समावेशन,स्वास्थ्य एवं सुरक्षा और समुदाय की गुणात्मक सहभागिता आदि के 46 बिंदुओं को इसके लिए शामिल किया गया है ताकि विद्यालय इन सभी 46 बिंदुओं पर अपने विद्यालय की यथास्थिति को दर्ज कर सके।
डा0 डी सुरेश ने गुरुग्राम मंडल से आए सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने अपने विद्यालय की सटीक स्थिति ही वेबसाइट पर अपलोड करें क्योंकि इस वेबसाइट को पब्लिक डोमेन में रखा गया है। इतना ही नहीं विद्यालय की स्थिति अपलोड के बाद मानव संसाधन मंत्रालय की टीम विद्यालय का मुआयना भी करेगी।
इस अवसर पर उनके साथ राज्य नोडल अधिकारी डा0 अजय बल्हारा, एनयूईपीए के टेक्रिकल अधिकारी नवीन भाटिया, कार्यक्रम अधिकारी डा0 उमेश गुप्ता, जिला परियोजना संयोजक मुकेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।