Font Size
ईद से पहले डीसी का तबदाला किया जाने की उठी मांग
डीसी की पोस्ट के विरोध में भाजपा नेता भी कूदे
ईद तक तबादला नहीं हुआ तो चार राज्यों के लोगों का होना विरोध
यूनुस अलवी
मेवात: मेवात उपायुक्त मणिराम शर्मा द्वारा अपनी फेसबुक वाल पर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल करने पर उठा बवाल अभी धमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही मेवात उपायुक्त मणिराम शर्मा ने अपनी फेसबुल वाल से कुछ आपत्तिजनक शब्दों को तो हटा दिया है लेकिन जिन चार लोगों को पुलिस की हिरासत में लेकर गिरफ्तार किये जाने का फोटो अभी भी उनकी वाल पर मौजूद थे।
डीसी के आपत्तिजनक शब्दों पर केवल मेवात के राजनेता, समाजसेवीयों को ही ऐतराज नहीं हैं बल्कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एंव प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रामअवतार सिंगला भी डीसी की भाषा के विरोध में उतर आऐ हैं। मेवात के आम लोगों के साथ-साथ भाजपा नेता ने भी मेवात के डीसी का तुरंत प्रभाव से तबादला किये जाने की मांग की है। वहीं कई सामाजिक संगठनों ने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर डीसी का ईद तक तबादला नहीं किया गया तो इसका जबरजस्त विरोध किया जाऐगा।
क्या कहते हैं भाजपा नेता
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम अवतार सिंगला भी डीसी के फेसबुक वाली पोस्ट से भड़ गऐ हैं। उनका कहना है कि ऐसे ब्यानों से सरकार और पार्टी की बदनामी होती है। डीसी को फेसबुक पर ब्यानबाजी करने की बजाऐ फिल्ड में काम करना चाहिये। आज जनता को ससरकार की योजनाओं से अवगत कराना चाहिये। उनका कहना है कि मेवात की डीसी ना होकर ये एक राजनेता का काम कर रहा है। यहां पर अपनी हिटलरशाही चला रहा है। यह भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही आपस में लडाने का काम कर रहा है। उनका कहना है कि जो ना तो समाज का है और ना ही पार्टी के हित में काम कर रहा है तो ऐसे डीसी को तुरंत प्रभाव से मेवात से हटा देना चाहिए
क्या कहते हैं मेवात विकास सभा के अध्यक्ष
मेवात विकास सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर मोहम्मद पाडला का कहना है कि मेवात के डीसी को चाहिये की वे आम जनता के सहयोग से सरकार कि योजनाओं को अमली जामा पहराए। उनका कहना है कि डीसी साहब अपनी वाहवाई लूटने के चक्कर में आम जनता के साथ गाली-गलौंच कर रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जा सकता है। एक जिला स्तर के अधिकारी को अपनी फेस बुक पर ऐसे आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल नहीं करने चाहिये। उन्होने कहा कि डीसी का ईद से पहले-पहले तबदाला कर देना चाहिये अगर ऐसे नहीं किया गया तो मेवात विकास सभी बहुत बडा आंदोलन चलाऐगी।
क्या कहते हैं समाजसेवी एंव युवा वर्ग
समाजसेवी और स्वराज इंडिया के फाउंडर सदस्य रमजान चौधरी, मेवात युवा जिला अध्यक्ष मुबारिक, शाहिद पतेरिया, सरपंच सनाउल्लाह खान, मकसूद शिकरावा का कहना है कि डीसी को ६ महिने पहले भी उनकी अभद्र भाषा के लिये मांफ कर दिया गया था लेकिन इस बार डीसी ने अपनी फेस बुक वाल पर मेवात के चार लोगों की पुलिस के सिकंजे में फोटो खींचकर ऐसे डाली है जैसे वे कितने बडे अपराधी हैं। उनका कहना है कि डीसी को आम जनता की बिजली, पीने का पानी रास्तों में पडी गंदगी और टीकाकरण जैसे मसलों में कोई दिलचश्पी नहीं हैं। उन्होने कहा कि अगर मेवात को ओडीएफ ही बनाना है तो पहले जिले के बस अड्डों और भटटों को बनाऐ जहां हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाता होता है। उन्होने कहा कि डीसी अपनी गलती की सार्वजनिक मांफी मांगें और सरकार ईद से पहले-पहले डीसी का तबादला करे। उनहोने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर डीसी का ईद से पहले तबादला नहीं किया गया तो हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मेव समाज के लोग नूंह में विरोध प्रदर्शन करेगें। उनका कहना है कि डीसी ने चार आदमियों की बेइज्जती नहीं की बल्कि पूरे मेव-मुस्लिम समाज को मुजरिम बनाया है। जिसे किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जा सकता।