Font Size
अल्फाज़-ए-मेवात एफएम 107.8 पर 19 जून से शुरू होगा
रेडियो श्रृंखला फुल ऑन निक्की के शुभारम्भ के अवसर पर मौजूद लडकियां
यूनुस अलवी
मेवात:मेवात के गांव जाटका के इंटरनेट साक्षरता एंव जीवन कौशल शिक्षा केंद्र में सामुदायिक रेडियो अल्फाज़-ए-मेवात एफएम 107.8, यूनिसेफ और बीबीसी मीडिया एक्शन द्वारा युवाओं के सपनों, उनकी आगे बढ़ाने की उम्मीदे पर आधारित नई रेडियो श्रृंखला फुल ऑन निक्की का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर लगभग 40 लड़कियों ने भाग लिया। उनको फुल ऑन निक्की का पहला एपिसोड सुनाया गया, एपिसोड सुनने के बाद लडकियों ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि वो भी आगे बढ़ना चाहती है ताकि उनके सपनों को हकीकत में उड़ान मिल सकें।
सामुदायिक रेडियो अल्फाज़-ए-मेवात से जुडी सोनिया ने बताया कि इस रेडियो श्रृंखला में कुल 78 एपिसोड होगे, जो 19 जून से हर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को सुबह 10:05 से 10:30 तक और शाम 8:35 से 9:00 बजे तक रेडियो अल्फाज़-ए-मेवात पर प्रसारित होगे। इसके बाद तीनों दिनों प्रसारित रेडियो कार्यक्रमों का पुन: प्रसारण हर रविवार शाम 4:00 से 5:00 बजे किया जायेगा:
रेडियो कार्यक्रम को सक्रिय बनाने के लिए कार्यक्रम के समापन के बाद 15 मिनट का लाइव किया जायेगा। जिसमे समुदाय के लोग विषय-विशेषज्ञों के साथ अल्फाज-ए-मेवात के स्टूडियो नंबर 9813164542 पर फ़ोन करके बात कर सकते है तथा उनके सवालों को कार्यक्रम संबोधित भी किया जायेगा।