मुख्यमंत्री 17 को करेंगे गुरुग्राम विश्वविद्यालय का शिलान्यास : राव नरबीर

Font Size

गुरुग्राम के गांव कांकरौला-भांगरौला में होगी विश्वविद्यालय स्थापना 

पिछले लगभग 30 वर्षो कई मांग होगी अब पूरी 

गुरुग्राम, 14 जून :  हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि गुरुग्राम जिला के गांव कांकरौला-भांगरौला में 17 जून को मुख्यमंत्री द्वारा गुरुग्राम विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा।  पिछले साल विकास रैली में की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री 17 जून को गुरुग्राम के गांव कांकरौला-भांगरौला में पधार रहे हैं। इस अवसर पर दक्षिण हरियाणा और गुरुग्राम के विकास संबंधी मांगे भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी। 
 
राव नरबीर सिंह आज गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् भवन (जॉन हॉल) में बादशाहपुर विधानसभा के सभी पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति व जिला परिषद् के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। 
 
इस मौके पर उनके साथ हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जी. एल. शर्मा भी मौजूद थे। राव नरबीर सिंह ने वहां पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कांकरौला-भांगरौला में ही मुख्यमंत्री की यह दूसरी जनसभा होगी। उन्होंने कहा कि पिछली जनसभा की तरह बादशाहपुर विधानसभा की जनता इस जनसभा को भी सफल बनाएगी क्योंकि यहां की जनता पिछले लगभग 30 वर्षो से विश्वविद्यालय की मांग कर रही थी जिसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री 17 जून को गुरुग्राम पधार रहे हैं। 
 
राव नरबीर सिंह ने कहा कि पिछली सरकार के मुखिया किसी भी विकास कार्यों में केवल इस बात को तरजीह देते थे कि विकास कार्य उनके या उनकी पार्टी के विधायक के अधिकार क्षेत्र में हो, लेकिन इस प्रथा को तोड़ते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश के विकास पुरूष साबित हुए हैं। मुख्यमंत्री क्षेत्रवाद व जातिवाद की भावना से ऊपर उठते हुए पूरे प्रदेश का समदृष्टि से  विकास करवा रहे है। उन्होंने कहा कि डबवाली, सिरसा और पलवल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ना होने के बावजूद भी इन जिलों में विकास की इबारत लिखी जा रही है। 
राव नरबीर सिंह ने कहा कि आगामी 17 जून को गांव कांकरौला-भांगरौला में विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री  मनोहर लाल के सामने गुरुग्राम के विकास से संबंधित आम जनता से राय ली गई हैं। उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा उठाई गई मांगों में मुख्य मांग महिला सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर 5 सदस्यीय महिला टीम का गठन करने, मैट्रो का विस्तार रेलवे स्टेशन और बस अड्डे तक करने, पटौदी में बाईपास की मांग, गांव शिकोहपुर में 62 एकड़ पंचायती भूमि पर मैडिकल कॉलेज बनवाने, जिला में एक स्थाई ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने की होंगी।
 
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 हरियाणा प्रदेश का स्वर्ण जयंती वर्ष है और इस  वर्ष में गुुरुग्रामवासियों को लगभग 5 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगातें मिलने जा रही है। उनकी मंशा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्रियों से प्रत्येक माह गुरुग्राम मेंं किसी ना किसी विकास कार्यों का शिलान्यास करवाया जाएं। इसी कड़ी में 17 जून को ही सोहना के गांव भौंडसी स्थित भारत यात्रा केंद्र में वन विभाग द्वारा बनाएं गए स्वर्ण जयंती प्राकृतिक शिविर का उदघाटन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केंद्रीय वन मंत्री डॉ० हर्षवर्धन के द्वारा किया जाएगा।
राव नरबीर ने कहा कि हुड्डा सिटी सैंटर मैट्रो का विस्तार जल्द ही सुभाष चौक तक करवाए जाना प्रस्तावित है इसके लिए जापान की मित्सुबिसी कंपनी को मैट्रो रूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है और इस माह के अंत तक कंपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है।
गुरुग्राम में जल्द ही सुभाष चौक से लेकर बादशाहपुर के अंतिम छोर तक 5 किलोमीटर लंबा ऐलिवेटिड फ्लाईओवर बनाया जाएगा। यह फ्लाईओवर बादशाहपुर के ऊपर से होकर निकलेगा जिसकी लागत लगभग 1385 करोड़ रुपये की होगी। इस फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार की जा चुकी है और अगले माह केंद्रीय राजमार्ग, सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसका शिलान्यास करेंगे। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page