Font Size
यूनुस अलवी
नूंह : शरहद पार पाकिस्तान से अपने सगे भाई के पौत्र कि शादी में शिकत करने आऐ पाकिस्तान के जिला कसूर निवासी 58 वर्षीय शेर मोहम्मद कि बृहस्पतिवार की अल सुबेह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर पुन्हाना खंड के गांव हथनगांव में उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मेवात डीसी कि इजाजत पर मृतक को गांव हथन गांव के ही कब्रिस्तान में दफनाया गया है। पाकिस्तान से आने वाले शेर मोहम्मद के साथ 52 वर्षीय उसकी पत्नि प्रमीन और पांच वर्षीय बेटा उसमान भी साथ था।
हथनगांव निवासी नंबरदार हुसैन खां ने बताया कि देश के बटवारे के समय उनके गांव निवासी हसनू किन्ही कारणों से अपने सात साल के बेटे इसलाम और पांच साल के बेटे नूर मोहम्मद को छोड अपनी बीवी के साथ पाकिस्तान चला गया था। जो पाकिस्तान के जिला कसूर के गांव वरूण में जाकर बस गये। उसके बाद पाकिस्तान में हसनू के तीन लडके और पैदा हो गये। उन्होने बताया कि 2 मई को नूर मोहम्मद के पौत्र मौसम पुत्र इसब की शादी में शामिल होने के लिये शेर मोहम्मद अपनी पत्नि प्रमीन और बेटा उसमान के साथ आया था। बुधवार को कि रात करीब 11 बजे शेर मोहम्मद की तबीयत खराब हो गई। प्राथमिक उपचार के लिए उसको शहर के एक प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत को देखते हुऐ शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जहां गांव हथनगावं के कब्रिस्तान मे दफना दिया गया है।
—————————
बिछौर थाना प्रभारी नवीन का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर उनके हथनगांव स्थित परिजनों को सौंप दिया गया है। उनके परिजनों ने मेवात के डीसी से प्रमीशन लेकर शव को हथनगावं के ही कब्रिस्तान में दफना दिया गया है।