Font Size
नगरपालिका क्षेत्र से बहार जाकर विकास कार्य कराना पालिका चैयरपर्सन के लिए बनी मुसीबत
ठेकेदार व जेई भी पर भी गिर सकती है गाज
यूनुस अलवी
मेवात : नूंह नगरपालिका के क्षेत्र से बहार जाकर विकास कार्य कराना पालिका कि चैयरपर्सन को भारी पड सकता है। इस्तगासा के आधार पर नूंह पुलिस ने नूंह कि चैयरपर्सन, ठेकेदार, जेई आदि के खिलाफ धोखाधडी और अमानत में ख्यानत करने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेवात एसपी ने अनुसार नूंह थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है जांच कि जा रही है।
नूंह के वार्ड नंबर चार निवासी शोएब ने अदालत में दायर किये इस्तगासा में आरोप लगाया कि नूंह नगरपालिका कि चैयरपर्सन सीमा सिंगला ने नगरपालिका क्षेत्र से बहार काम करने के लिये इ-टेंड्रिंग करा कर ठेका छोडकर काम शुरू कर दिया है। जहां पर काम किया जा रहा है वह नगरपालिका क्षेत्र के अधीन नहीं आता है। ऐसे में सरकार के पैसे का गलत इस्तेमाल कर सरकार को लाखों रूपये का चूना लगाया गया है। चैयरपर्सन ने विभाग के जेई और ठेकेदारों से मिली भगत कर से सडयंत्र रचा है। उनका कहना है कि नूंह नगरपालिका में ही बहुत से ऐसे वार्ड हैं जहां पर काफी समय से काम नहीं किया गया है लेकिन चैयरपर्सन ने वहां काम ना करके ऐरिया से बहार काम किया।
मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने बताया कि इस्तगासा के आधार पर नूंह थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले कि जांच नूंह थाना प्रभारी को सौंपी गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाऐगी।