Font Size
एनएचएआई की सर्विस लेन को लेकर योजना को सिरे चढ़ाएगा शहरी विकास मंत्रालय
गुरुग्राम । केंद्रीय योजना एंव शहरी विकास राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दिल्ली-अलवर व दिल्ली पानीपत हाई स्पीड कारिडोर पर तेजी से काम करने के लिए दिल्ली के शहरी विकास मंत्रालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली -अलवर कारिडोर की डीपीआर को जून के अंतिम सप्ताह तक फाइनल कर दिया जाएगा।
बैठक में योजना पर काम करने में जमीन अधिग्रहण की आ रही बाधाओं को देखते हुए अब एनएचएआई के साथ बैठक कर नैशनल हाईवे की सर्विस रोड की जमीन को इसके लिए इस्तेलाम करने पर एनएचएआई से बातचीत शुरू की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों की एक बैठक अगले सप्ताह की जाएगी और आवश्यकता पडने पर केंद्रीय सडक़ एंव परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से भी मामले को अवगत कराया जाएगा।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली -अलवर हाईस्पीड कारिडोर को बनाने में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अधिकारियों ने बताया कि गुडग़ंाव व अन्य स्थानों पर जमीन की कमी के चलते योजना में तेजी लाने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है ऐसे में अधिकायिों की ओर से सुझाव दिया गया कि एनएचएआई की सर्विस लेन अगर योजना के लिए मिल जाती है योजना को सिरे चढ़ाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
मंत्रालय के अधिकारियों के इस सुझाव पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को सिरे चढ़ाने का काम करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अधिकारियों से इस मामले पर बाचतीच शुरू कर माह के अंतिम सप्ताह में रिपोर्ट दी जाए अगर आवश्यकता पडी तो केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से भी बैठक की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि जून माह के इंतिम में योजना की डीपीआर को फाइन कर एनएचएआई के सर्विस लेन से लाईन आआरटीएस योजना के लिए मिल जाती है तो इस वर्ष इस योजना पर काम शुरू किया जा सकेगा। राव अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना पर इस वर्ष कार्य को धरातल पर देखना चाहते है।