आपको भी ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत मिल सकता है घर !

Font Size

हरियाणा में शीघ्र होगा सर्वे 

चंडीगढ़, 11 मई : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-सभी के लिए आवास’ के तहत सस्ते मकान उपलब्ध करवाने के लिए एक सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया है।   इस आशय का एक निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई शहरी स्थानीय निकाय विभाग की एक बैठक में लिया गया । 
 
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो लोग शहरी क्षेत्रों में रह रहे हैं और जो 17 जून, 2015 के अनुसार प्रदेश के निवासी हैं, वे इस सर्वेक्षण में भाग लेने के पात्र होंगे। शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, निम्र आय समूह और मध्यम आय समूह से संबंधित व्यक्ति प्रदेश में क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी और सस्ते मकानों के लिए पात्र होंगे। इसके लिए आवेदक के पास आधार कार्ड और बैंक खाता होना चाहिए। आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य के पास किसी अन्य स्थान पर कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए। जिन आवेदकों ने किसी केन्द्रीय या राज्य आवास योजना के तहत लाभ नहीं लिया है, वे प्रधानमंत्री आवास योजना केतहत लाभ के पात्र होंगे।
 
मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित ‘मुख्यमंत्री घोषणाओं’ की भी समीक्षा की और अधिकारियों को विभिन्न पालिकाओं में सभी विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।  
 
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ.राकेश गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण, विभाग के निदेशक  शेखर विद्यार्थी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page