कपिल मिश्रा ने दी केजरीवाल को चुनौती !

Font Size

अगर हिम्‍मत हो तो मुझे कोई पार्टी से निकाल कर दिखाए 

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली सरकार से हटाये गए पूर्व मंत्री व आप नेता कपिल मिश्रा एक बार फिर सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए और पार्टी नेता संजय सिंह द्वारा पूछे गए तीनों सवालों के जवाब भी दिए. कपिल मिश्रा ने साफ कर दिया कि वे अपनी बात पर कायम हैं. उन्होंने दावा किया कि मंगलवार को सुबह 11:30 बजे सीबीआई को सारे सबूत सौंपेंगे .

पत्रकार वार्ता में क्या कहा ? 

  • भाजपा में शामिल होने के आरोपों पर उन्‍होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि मैं भाजपा में कभी नहीं जाउंगा और आप में ही रहकर गंदगी साफ करूंगा.
  • मिश्रा ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्‍मत हो तो मुझे कोई पार्टी से निकाल कर दिखाए.
  • उन्‍होंने तल्ख़ लहजे में कहा कि मैं पीएसी के सभी सदस्यों को खुली चुनौती देता हूं कि सोमवार  शाम 7 बजे तक मुझे पार्टी से निकाल कर दिखाओ.
  • कपिल ने कहा कि सभी बंद कमरे में पार्टी से निकालने का फैसला करेंगे उसे कपिल मिश्रा नहीं मानेगा.
  • मुझे पार्टी से निकालने का फैसला जनता करेगी.  
  • उन्‍होंने आरोप लगाया कि उनका नंबर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि मैं आपके इन हथकंडों से डरनेवाला नहीं हूं.

 

क्या हैं कपिल के आरोप ?

  • केजरीवाल के साढू़ की जमीन का सौदा सत्‍येंद्र जैन ने 50 करोड़ में करवाया था और यह बात उन्‍होंने खुद मुझे बताई थी.
  • यह सौदा छत्तरपुर के किसी फार्म हाउस का था.
  • अरविंद केजरीवाल कुर्सी नहीं छोड़ सकते, वो कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं.
  • उन्‍होंने सवाल किया कि जिस दिन सत्‍येंद्र जैन जेल जाएंगे क्‍या उस दिन भी केजरीवाल कुर्सी से चिपके रहेंगे.

You cannot copy content of this page