न्यूनतम में दो रु. जबकि अधिकतम में 18 रु. की वृद्धि
स्मार्ट कार्ड पर मिलने वाली छूट में भी बदलाव
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने दिल्लीवासियों पर फिर बोझ बढाने का निर्णय लिया है. मेट्रो में सफर करना अब और महंगा होगा क्योंकि डीएमआर सी ने सोमवार को किराया बढ़ाने की घोषणा की है.
नए निर्णय के अनुसार अब मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 रु. के बजाय 10 रुपये हो गया है जबकि अधिकतम किराये को 32 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किया गया है. इससे पहले 2009 में न्यूनतम किराया 6 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये और अधिकतम 22 से 30 रुपये किया गया था.
किराया निर्धारण समिति ने पिछले साल ही मेट्रो किराया बढ़ाने की सिफारिश की थी. समझा जाता है कि तब निगम चुनाव के चलते इस सिफारिश पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों चुप रहे.
नए निर्णय में मेट्रो ने किराये के नये स्लैब बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं. इसके अलावा स्मार्ट कार्ड और पीक ऑवर एवं नॉन पीक ऑवर को लेकर भी बदलाव किये गए हैं.