Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: रविवार को पत्रकारों कि जिलास्तीय बैठक पुन्हाना के पंजाबी बारात घर में आयोजित कि गई जिसकी अध्यक्षता धर्मपाल आर्य ने की। गुड़गांव के वरिष्ट पत्रकार अनिल आर्य पर हुए हमले की कडी निंदा की गई। सभी पत्रकारों ने सरकार से मांग करते हुऐ कहा कि आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ कडी कार्रवाई कि जाऐ।
पत्रकारों ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मेवात जिला के सभी पत्रकार भाजपा का विरोध करेंगे व धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार विनोद गर्ग, वरिष्ट पत्रकार यूनुस अलवी, नरेश गर्ग, कृष्ण आर्य, धर्मपाल आर्य, मुकेश गोयल, तावडू से वरिष्ठ पत्रकार आदर्श गर्ग, शयामसुंदर सोनी, दीपक सतीजा, डा. नरेश मेंहदीरत्ता, पुन्हाना से पी के गोयल, ललित गर्ग, गोपीचंद गोयल, योगेश सैनी, गुरूदत्त भारद्वाज, आशीष गोयल कौशल सिंगला सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे।
![पत्रकार अनिल आर्य पर किये गये हमले की पत्रकारों ने की कड़ी निंदा 2](https://i0.wp.com/ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif?w=715&ssl=1)