ब्रह्माकुमारीज का नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Font Size

237 लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

गुडग़ांव, (अशोक): धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर द्वारा बुधवार को जिले के गांव जाटौली के सामुदायिक केन्द्र में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 237 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर में आए लोगों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

 

डा. चन्दनमल गुरी ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि चर्मरोग का मूल कारण कहीं न कहीं स्वच्छता के प्रति लापरवाही और भोजन का असन्तुलन है। पटौदी सेवा केन्द्र की संचालिका संतोष ने कहा कि शरीर की स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता भी जरूरी है। चिंता एवं भय के नकारात्मक विचार मन की ऊर्जा को कमजोर कर देते हैं।

योग से हम अपने विचारों को सकारात्मक एवं शक्तिशाली बना सकते हैं। शिविर में डा. शर्मिला, डा. ज्योति, एवं  डा. दुर्गेश ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर को सफल बनाने में संस्था की बीके मंजू, सुधा, पूनम, अशोक, शशी, मनोरंजन, हनुमान, कावेरी, भरत, एवं बीके भगवान एवं ग्रामीणों का सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page