दिल्ली में अलर्ट : दो आतंकियों के दिल्ली में घुसने की आशंका

Font Size

नई दिल्ली: लखनऊ एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में भी अलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, खुरासान गुट के फरार दो आतंकियों के दिल्ली की तरफ आने का संदेह जताया गया है, जिसके बाद संसद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

बताया जाता है कि मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार को हुए धमाके और फिर लखनऊ के ठाकुरगंज में आईअएसआईएस संदिग्ध सैफुल्लाह के एनकाउंटर के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं. दिल्ली पुलिस ने भी राजधानी में अलर्ट जारी किया है. साथ ही नोएडा और गुड़गांव की पुलिस को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है.

इसी के तहत दिल्ली के पहाड़गंज और आसपास के होटलो में भी जांच शुरू कर दी गई है. इस बीच गुरुवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण को देखते हुए संसद के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आशंका है कि आतंकी होली समारोह के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं. संभव है कि इनके पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक हो सकते हैं.

You cannot copy content of this page