Font Size
यूनुस अलवी
मेवात:मेवात पुलिस विभाग कि ओर से आगामी 25/26 फरवरी को अपने केस और शिकायत का स्टेटस जानने प्रोग्राम चलाया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता नूंह ने बताया 25 और 26 फरवरी को जिला पुलिस, नूंह द्वारा आम जनता से सम्बन्धित केस और शिकायतों के स्टेटस की जानकारी प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित पुलिस थाना के अनुसंधान अधिकारी व प्रबन्धक थाना तथा उप पुलिस अधीक्षक अपने-अपने थाना में उपलब्ध रहेंगे। जो कोई शिकायतकर्ता अपने मुकदमा व शिकायत से सम्बन्धित वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे उस दिन सुबेह 9 बजे से 11 बजे तक सम्बन्धित थाना में पहुंचकर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते है।