यूनुस अलवी
मेवात:जिला मेवात में पंचायत स्तर पर हरियाणा ई-सेवा के तहत कंप्यूटीकृत सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) स्थापित किए जा रहे हैं। जिला में अब तक लगभग 209 कोमन सर्विस सैंटर स्थापित किए जा चुके है। जिन पंचायतों में सीएससी स्थापित नही हुए है। उनमें ये कोमन सर्विस सैंटर प्रत्येक पंचायत में स्थापित किए जाने है। जिन की जानकारी मेवात वैवसाईट पर उपलब्ध है। प्रत्येक सीएससी में एक वीएलई बनने के लिए आवेदन आमंत्रित है।
उपायुक्त मनीराम शर्मा ने बताया कि सीएससी में वीएलई बनने के इच्छुक प्रार्थी मेवात वैवसाईट पर उपल्बध निर्धारित प्रोफार्मा तथा सभी शैक्षणिक दस्तावेज के साथ अपना आवेदन लघु सचिवालय में स्थित कमरा नंबर 308 द्वितीय तल पर 13 मार्च को सायं 5 बजे तक जमा करा सकते है तथा आवेदन ऑनलाईन भी कर सकते है। उन्होंने बताया कि सीएससी के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सरकारी व प्राइवेट कंप्यूटीकृत सेवाएं लोगों को प्रदान की जा रही है। जिनमें जाति,रिहायशी प्रमाण-पत्र, जन्म एंव मृत्यु, विवाह प्रमाण-पत्र, आय का प्रमाण-पत्र, बजुर्ग पैंशन, राजस्व रिकार्ड जैसे नकल जमाबंदी एवं इंतकाल संबंधित सेवाएं, आधार नामांकन एवं संशोधन, बिजली व पानी के कनेक्शन तथा एनडीएलएम के तहत हर परिवार के एक सदस्य को कम्पयूटर का कोर्स कराना तथा सरकार द्वारा समय-समय पर आम नागरिकों के लिए दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की कंप्यूटीकृत सेवाएं शामिल हैं। इच्छुक उमीदवार शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य जानाकारी के लिए मेवात वैवसाईट वे ई-जिला मैनेजर आरिफ राजाका से मौबाईल नंबर 8930089703 पर भी संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि योग्य वीएलई का साक्षतकार 21 मार्च को सायं दो बजे उपायुक्त कार्यालय में लिए जाएगा।